Home छत्तीसगढ़ सड़क नहीं तो वोट नहीं: छत्तीसगढ़ के इस गांव अभी तक नहीं...

सड़क नहीं तो वोट नहीं: छत्तीसगढ़ के इस गांव अभी तक नहीं बन पाई सड़क, ग्रामीणों ने चुनाव का किया बहिष्कार

20
0

कोरबा.

विधानसभा के जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा के ग्राम पंचायत पचरा आश्रित ग्राम अमहवा के ग्रामीणों ने पहुंच रास्ता नहीं होने से चुनाव बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। 600 आबादी वाले इस गांव के तीन नालों में अब तक पुल का निर्माण नहीं हुआ है। बुधवार को ग्रामीणों ने इस संबंध में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए किसी भी चुनाव में शामिल नहीं होने की बात कही है।

ग्रामीणों ने बताया कि गांव की आबादी 600 है। ग्राम अमहवा की भौगोलिक स्थिति पूर्व में तान नदी, पश्चिम में कटोरी नाला उत्तर में तान नदी, दक्षिण में मानगुरु पहाड़ है। ग्राम उत्तर दिशा में घुमानीडांड़, पूर्व में अंतरोटी, करगामार, पश्चिम में जटगा ग्राम स्थित है। जटगा ग्राम के मोहल्ला बरेलियापारा वार्ड के 20 व उरावपारा वार्ड 18 इसी सड़क पहुंच मार्ग से लाभन्वित है। जिसकी आबादी 450 है। यह ग्राम पहुंच विहिन ग्राम है। बारिश के दिनों में कीचड़युक्त पगडंडी व मेड़ के सहारे ही आवाजाही करते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में किसी व्यक्ति की बीमार पड़ जाने पर खाट में उठाकर लाने के अलावा बाहर लाने का कोई मार्ग नहीं है, जिससे ग्रामवासी परेशान हैं। समय-समय पर उच्च अधिकारियों, विधायक, सांसद व मंत्रियों तक समस्या से निजात दिलाने मांग रखी गई, लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ। जिसकी वजह से चुनाव बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया है।