मुंबई। मशहूर संगीतकार श्रवण का कोरोना महामारी के चलते निधन हो गया है। वे कुछ दिनों पहले कोरोना वायरस चपेट में आ गए थे और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। श्रवण एसएल रहेजा अस्पताल में भर्ती थे। कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उनकी हालत गंभीर हो गई थी। हॉस्पिटल में उन्होंने आखिरी सांस ली। उनके बेटे ने मीडिया को इसकी सूचना दी।
श्रवण के निधन पर बॉलीवुड के कई कलाकारों ने दुख और शोक जताया है। संगीतकार नदीम ने अब अपने दोस्त को खोने पर दुख जताया है। वहीं श्रवण के जाने पर अक्षय कुमार, सलीम मर्चेंट और अदनान सामी ने भी श्रद्धांजलि दी।
नब्बे के दशक को सजाया था सुरों से
जोड़ी नदीम-श्रवण के नाम से फेमस थी और बॉलीवुड फिल्मों को कई हिट गाने दिए। इनकी जोड़ी 90 के दशक की सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक मानी जाती थी। दोनों की जोड़ी ने पहली बार 1977 में भोजपुरी फिल्म ‘दंगल’ के लिए म्यूजिक दिया था। जिसमें इनका कंपोज किया गाना ‘काशी हिले पटना हिले’ काफी हिट साबित हुआ था। इसके बाद दोनों ने पहली बार बॉलीवुड फिल्म ‘जीना सीख लिया’ के लिए संगीत दिया लेकिन दोनों को सक्सेस मिली फिल्म ‘आशिकी’ में दिए संगीत के कारण जो कि बेहद हिट साबित हुई। इनमें आशिकी, साजन, राजा हिंदुस्तानी, धड़कन और परदेस शामिल हैं।
दोस्त को याद कर हुए इमोशनल हुए नदीम
नदीम ने बताया, मेरा शानू अब नहीं है। हमने एक-साथ पूरी जिंदगी देखी थी। हमने उतार-चढ़ाव देखे। हम कई तरीकों से एक साथ बड़े हुए। हम हमेशा टच में रहे और कितनी भी दूरी रही हो, हमें अलग नहीं कर पाई। ये सब बताते हुए मुझे बहुत तकलीफ हो रही है लेकिन मेरा दोस्त, मेरा साथी, मेरा कई साल का पार्टनर अब नहीं है। बहुत खालीपन छोड़ गया। मैंने उसके बेटे से बात की उसे संभालना मुश्किल था।
अलविदा न कह पाने का अफसोस
नदीम ने बताया, बीते कुछ दिनों से जब श्रवण की तबीयत बिगड़ने लगी तो हम लगातार टच में थे। उनकी पत्नी और बेटा भी ठीक नहीं है और अस्पताल में है। मैं बहुत असहाय महसूस कर रहा हूं कि उनके साथ खड़ा नहीं रह सका, न दोस्त को अलविदा कह सका।