Home खेल स्टोक्स बोले – शतक से ज्यादा जीत की राह पर लौटने की...

स्टोक्स बोले – शतक से ज्यादा जीत की राह पर लौटने की खुशी

10
0

पुणे.
नीदरलैंड के खिलाफ 84 गेंद में 108 रन की आक्रामक पारी खेल कर आईसीसी वनडे विश्व कप में इंग्लैंड को दूसरी जीत दिलाने वाले हरफनमौला बेन स्टोक्स ने बुधवार को यहां कहा कि उन्हें अपनी शतकीय पारी से टीम के जीत की राह पर लौटने की खुशी है। गत चैम्पियन इंग्लैंड की यह लगातार पांच हार के बाद पहली जीत है। खिताबी दौड़ से पहले ही बाहर होने के बाद भी टीम के लिए इस जीत के काफी मायने है क्योंकि विश्व कप की तालिका में शीर्ष आठ स्थान पर रहने वाली टीमें चैम्पियन्स ट्रॉफी 2025 के लिए क्वालीफाई करेंगी। इस मुकाबले से पहले इंग्लैंड 10वें स्थान पर था लेकिन नीदरलैंड पर 160 रन की जीत से टीम सातवें पायदान पर पहुंच गयी। इंग्लैंड ने 339 रन बनाने के बाद नीदरलैंड को 179 रन पर आउट कर दिया।

मैच के बाद मैन ऑफ द मैच स्टोक्स ने आधिकारिक प्रसारकों से कहा, ‘‘मुझे शतक से ज्यादा इस बात की खुशी है कि टीम जीत की राह पर लौटी है। हमारे लिए यह विश्‍व कप मुश्किल रहा लेकिन इस जीत और शतक को देखकर अच्‍छा लग रहा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी थी। मुझे पता था कि यहां गेंद को टेनिस बॉल की तरह उछाल मिलती है। मेरी योजना आखिरी ओवरों तक बल्लेबाजी करने की थी।

इंग्लैंड को इस मैच में सलामी बल्लेबाज डाविड मलान ने 10 चौके और दो छक्के की मदद से 74 गेंद में 84 रन की पारी खेल तेज शुरुआत दिलाई।  इसके बाद स्टोक्स को आखिरी ओवरों में क्रिस वोक्स (45 गेंद में 51 रन) का अच्छा साथ मिला। दोनों ने सातवें विकेट के लिए 81 गेंद में 129 रन की आक्रामक साझेदारी की। स्टोक्स ने वोक्स की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘वोक्‍स के साथ साझेदारी करना अच्छा रहा। हम स्कोरबोर्ड पर ध्यान दिये बिना बस अपनी बल्लेबाजी कर रहे थे। वोक्स हमारे लिए बहुत अच्छे ऑलराउंडर हैं। उन्होंने अर्धशतक बनाने के बाद शानदार गेंदबाजी की।’’

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कहा कि उनकी टीम के लिए विश्व कप अभियान बेहद निराशाजनक रहा है और वे हर हाल में इस मैच को जीतना चाहते थे। उन्होंने कहा, ‘‘जीत के लिए बिल्कुल बेताब था। (डाविड) मालन ने हमें एक तेज शुरुआत दिलायी। (बेन) स्टोक्स और (क्रिस) वोक्स के बीच साझेदारी शानदार थी। वोक्स ऐसे खिलाड़ी है जो टीम को जब भी जरूरत होती है तो अपना जी-जान लगा देते है।’’ उन्होंने वोक्स की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘वह एक स्तरीय क्रिकेटर (वोक्स) है, उसने हमारे लिए शानदार प्रदर्शन किया है। उसकी स्विंग गेंदबाजी कमाल की थी वह एक से अधिक विकेट का हकदार था।’’