Home मध्यप्रदेश भाजपा को EVM जिताती है, कांग्रेसियों इस हेराफेरी को रोको: दिग्विजय

भाजपा को EVM जिताती है, कांग्रेसियों इस हेराफेरी को रोको: दिग्विजय

15
0

ग्वालियर

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर मतदान कराने के लिए इस्तेमाल होने वाली इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन(ईवीएम) पर सवाल खड़े किए है। ग्वालियर के इंटक मैदान में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की सभा को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि जिस मशीन में चिप डली हो वो उसे चलाने वाले का नहीं, बल्कि उसके अंदर डले सॉफ्टवेयर का आदेश मानती है। मशीन में जो सॉफ्टवेयर डला है उसकी जानकारी सिर्फ चुनाव आयोग को है। इसलिए ईवीएम को लेकर शंका जाहिर होती है।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान, बांग्लादेश सहित कई देशों ने भी ईवीएम से चुनाव कराना बंद कर दिया है। दिग्विजय सिंह ने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओ से कहा कि वोटिंग मशीन वोट को इधर-उधर नहीं कर सकती, लेकिन सॉफ्टवेयर के जरिए ये भाजपा का वोट जरूर बढ़ा सकती है। इसलिए मतदान होेने के बाद अगर मशीन का डाटा आपके रजिस्टर और वोटर लिस्ट के हिसाब से मिलान न हो तो 17 सी फार्म न भरते हुए फौरन रीपोलिंग की मांग करना। कांग्रेस कार्यकर्ताओं से उन्होंने कहा कि वोटिंग मशीन और वोटर लिस्ट की हेराफेरी को रोक लिया तो कांग्रेस की सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता।