Home खेल विराट कोहली की आलोचना पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने...

विराट कोहली की आलोचना पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने हफीज को दिया करारा जवाब

144
0

नई दिल्ली.
भारतीय दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली को अपने जन्मदिन पर एकदिवसीय मुकाबले में सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी करने पर दुनियाभर से मिली बधाईयों के बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद हफीज इस महान खिलाड़ी की उपलब्धि पर तिलमिलाते हुए उन्हें स्वार्थी कहने पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने करारा जवाब दिया है। सोशल मीडिया मंच एक्स पर हफीज की इस आलोचना पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने करारा जवाब देते हुए कहा, “कमऑन हफीज भारत ने आठ टीमों को पीटा है, उस मुश्किल पिच पर विराट की पारी शानदार थी, उनकी टीम 200 से अधिक रन से जीती, बेवकूफी वाली बातें मत करो।”

उल्लेखनीय है कि एक वायरल वीडियों में दिखा गया है कि मोहम्मद हफीज ने टॉप क्रिकेट एनेलिसिस के एक शो में कहा कि मैंने विराट कोहली की बल्लेबाजी में स्वार्थ की भावना देखी और इस विश्व कप में ऐसा तीसरी बार हुआ। 49वें ओवर में वह एक रन लेकर अपना शतक पूरा करना चाह रहे थे और उन्होंने टीम को पहले स्थान पर नहीं रखा। उन्होंने 97 रन तक पहुंचने तक अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने जो आखिरी एक-एक करके तीन रन लिये, मैं इरादे के बारे में बात कर रहा हूं। वह चौका या छक्का मारने के बजाय एक रन की तलाश में थे। अगर वह 97 या 99 पर आउट जाते तो कौन परवाह करता है।