बालोद.
केंद्रीय मंत्री रामेश्वर तेली सोमवार को जिले के संजारी-बालोद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राकेश यादव के समर्थन में गुरुर पहुंचे। यहां उन्होंने रोड शो और जनसभा को संबोधित किया। केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में झूठ की सरकार चल रही है। उन्होंने पुराने मुख्यमंत्री चेहरे के विवाद का मुद्दा उठाया।
बघेल सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह झूठ वाली सरकार है, जब असम से प्रभारी भुनेश्वर कलिता 2018 में नेतृत्व कर रहे थे तब ताम्रध्वज साहू को मुख्यमंत्री बनाना तय हुआ था, लेकिन ताम्रध्वज साहू मुख्यमंत्री नहीं बने। यहां पर झूठ की सरकार चल रही है। केंद्रीय राज्यमंत्री ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां की सरकार ने अब तक एथेनॉल के लिए किसी तरह का कोई भी प्रोजेक्ट नहीं मांगा है, छत्तीसगढ़ धान का कटोरा है यहां पर पर्याप्त मात्रा में धान का उत्पादन होता है और यहां के मुख्यमंत्री कहते हैं कि केंद्र सरकार एथेनॉल के लिए सपोर्ट नहीं करती यह पूरी तरह गलत है।
सरकार दूसरे कामों में लगा रही केंद्र का पैसा
केंद्रीय मंत्री रामेश्वर तेली ने यहां पर जनता को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार हमें झूठ की सरकार को बदलना है और देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डबल इंजन वाली सरकार को स्थापित करना है। उन्होंने कहा केंद्र सरकार यहां के लिए भरपूर पैसा देती है लेकिन केंद्र के पैसे को यहां की सरकार यहां-वहां खर्च करती है।