Home मध्यप्रदेश अनुराग ठाकुर बोले- ED हाथ में आ गई तो कांग्रेस सिर्फ अपने...

अनुराग ठाकुर बोले- ED हाथ में आ गई तो कांग्रेस सिर्फ अपने मुकदमे खत्म करेगी

13
0

भोपाल

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भोपाल में कहा है कि कांग्रेस की गारंटी, कांग्रेस की तरह झूठी है। ED हाथ में आ गई तो कांग्रेस सिर्फ अपने मुकदमे खत्म करेगी। उन्होंने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर भी निधाना साधा। कहा कि कौन सी ऐसी मजबूरी थी कि छत्तीसगढ़ की सरकार कार्रवाई नहीं कर सकती थी? केवल पैसे वसूलने के लिए कार्रवाई की।

कांग्रेस की ईसी से शिकायत को लेकर ठाकुर ने कहा कि क्या यह पहला चुनाव हैं जहां पैसे पकड़े गए। देश चाहता है कि काले धन का उपयोग चुनाव में न हो। इंडी गठबंधन के लोग गम्भीर आरोपों से घिरे हुए हैं। जमानत पर बाहर आये लोग साथ मिल गए हैं।

वोट की चोट
ठाकुर ने कहा कि महाराष्ट्र में चुनावों के नतीजे आये एकतरफा चुनाव हम जीते हैं। इनका इंडी गठबंधन किसी काम का नहीं है। मध्यप्रदेश में भी वोट की चोट मतदाता करेगा। मतदान कांग्रेस के खिलाफ होगा। वहीं, देवेंद्र तोमर के वायरल वीडियो पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस मामले में एफआईआर दर्ज करा दी है। आगे ठाकुर ने कहा कि हिमाचल, कर्नाटक में कांग्रेस की गारंटी फेल हो गई है। न महिलाओं को पैसे मिले न दूध के दाम घटे। एक हजार युवाओं को भी नौकरी नहीं दे पाए। छत्तीसगढ़, राजस्थान सरकार ने भी वादे पूरे नहीं किये।

कांग्रेस भी मान गई
जयराम रमेश के ट्वीट पर ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री की लोकप्रियता इतनी है कि कांग्रेस भी मांग कर रही है कि पीएम आएं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की गारंटी, कांग्रेस की तरह झूठी। ईडी हाथ में आई तो कांग्रेस सिर्फ अपने मुकदमे खत्म करेगी। ईडी की कार्रवाई को लेकर ठाकुर बोले कि चुनाव नियम अनुसार होते हैं। भ्र्ष्टाचार के खिलाफ लड़ाई चल रही है। यह लड़ाई निर्णायक होनी चाहिए। कांग्रेस नेताओं के पास से कराड़ों रुपये मिल रहे हैं। ट्राइबल, युवाओं का हक कांग्रेस ने खाया है।