Home हेल्थ कोविड अस्पताल में 40 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड की सुविधा शीघ्र , आयुर्वेदिक...

कोविड अस्पताल में 40 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड की सुविधा शीघ्र , आयुर्वेदिक अस्पताल में भी तैयारी

41
0

बिलासपुर। जिले के अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड बढ़ाने के लिये तेजी से प्रयास किया जा रहा है।कलेक्टर के निर्देश पर संभागीय कोविड अस्पताल बिलासपुर में 40 अतिरिक्त ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड तैयार किये जा रहे हैं, जो शीघ्र ही मरीजों के लिए उपलब्ध हो जाएंगे। इस समय यहां 100 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड हैं। इन्हें मिलाकर संख्या 140 हो जाएगी। आज जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हैरिस एस., अतिरिक्त कलेक्टर नुपूर राशि पन्ना ने अंतिम चरण की तैयारियों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रमोद महाजन व एसडीएम देवेन्द्र पटेल भी उपस्थित थे। इन अधिकारियों ने आज जिला आयुर्वेदिक चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया। यहां पर भी नया कोविड अस्पताल बनाने की तैयारी की जा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि इस इस अस्पताल में 60 ऑक्सीजन सपोर्टेड बिस्तर तैयार किये जाएंगे।