Home राजनीति कोरिया भाजपा की वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस

कोरिया भाजपा की वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस

68
0

कोरिया से सुरजीत सिंह रैना की रिपोर्ट
राज्य सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
कोरिया।
भारतीय जनता पार्टी जिला कोरिया संगठन ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रदेश सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाया । भाजपा नेताओं ने प्रदेश में करोना बढ़ने की मुख्य वजह रोड सेफ्टी मैच व असम चुनाव को बताया एवं सरकार संक्रमण रोकने व इलाज कराने में विफल रही है।
प्रदेश के साथ जिले में कोरोना संक्रमण के बीच जारी लाकडाउन व कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि को लेकर कोरिया भाजपा द्वारा वर्चुअल पत्रकार वार्ता आयोजित कर सरकार की विफलता व प्रशासन तंत्र की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया। पत्रकारों से चर्चा करते हुए भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्यामबिहारी जायसवाल ने राज्य सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण की दूसरी लहर की आशंका के बीच सरकार पूरी तरह लापरवाह बनी रही है। मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के झगड़े के बीच प्रदेश की जनता परेशान हो रही है। कोविड अस्पताल की स्थिति बद से बत्तर है। सरकार कोरोना संक्रमितों व उससे मृत लोगों के आंकड़े छुपा रही है। जीवन रक्षक सामग्री में घोटाला किया जा रहा है। आमजनता को इलाज के लिए भटकना पड़़ रहा है।
वहीं पूर्व कैबिनेट मंत्री भैयालाल राजवाड़े ने कहा की स्थिति काफी खराब हो चुकी है और सरकार अब भी गंभीर नही दिखती अस्पतालों में न तो आक्सीजन सुविधा युक्त बेड हैं और न ही करोना के ईलाज में उपयोग आने वाली दवाईयों का स्टाक है प्रदेश की जनता मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री के राजनीतिक महत्वाकांक्षा की लड़ाई में पिस रही है वहीँ स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कोविड अस्पताल में व्यवस्था काफी खराब है और सरकार गहरी नींद में सो रही है।
भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल ने कहा हम लॉक डाउन के विरुद्ध में नहीं है मगर लॉक डाउन के कारण गरीब तबके के लोगों को जीवन यापन में परेशानी हो रही है। शासन प्रशासन को निशुल्क खाद्य सामग्री उपलब्ध कराना चाहिये। अगर प्रशासन चाहे तो भाजपा कार्यकर्ता प्रशासन के कंधे से कंधा मिला कर काम करने के लिये तैयार है।