● लॉकडाउन के बीच लुकछिप कर क्रिकेट सट्टा खेले रहे आरोपियों के ठिकाने पर कोतवाली पुलिस ने की रेड …..
● एसपी संतोष सिंह के निर्देशन पर सप्ताह के भीतर क्रिकेट सट्टा पर दूसरी बड़ी कार्यवाही…..
रायगढ़। एसपी संतोष सिंह के निर्देशन पर आईपीएल सट्टे पर प्रभावी कार्यवाही करते हुये 12 अप्रैल* को थाना सिटी कोतवाली प्रभारी टीआई मनीषचन्द्र नागर के साथ हमराह स्टाफ द्वारा शहर के लाल टंकी रोड़ में ऋषि अग्रवाल के घर एवं शहीद चौक के पास आईपीएल मैच दौरान मोबाइल पर लाइव क्रिकेट सट्टा खेले रहे आरोपी ऋषि अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, विष्णु अग्रवाल तथा दूसरी कार्यवाही में रोहित बुटानी को गिरफ्तार कर आरोपियों पर क्रमश: 579, 580/2021 धारा 4(क) जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई थी । आरोपियों से कड़ी पूछताछ में रायगढ़ में क्रिकेट सट्टा खिलाने वाले कई बड़े खाईवालों के नाम उजागर हुये । एसपी रायगढ़ द्वारा जिले से सट्टा को पूर्णत: निषेधित करने बड़े सट्टा खाईवालों पर कार्यवाही कराने के निर्देश एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा एवं सीएसपी अविनाश सिंह ठाकुर द्वारा को दिया गया था । वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन पर कोतवाली पुलिस द्वारा 18अप्रैल को कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सट्टा रेड की कार्यवाही की गई है, जिसका खुलासा आज थाना सिटी कोतवाली में सीएसपी अविनाश सिंह ठाकुर द्वारा किया गया है।
जानकारी के मुताबिक आरोपी रोहित बुटानी* द्वारा रायगढ़ में सट्टा खिलाने वाले जिन खाईवालों के नाम बताया था । एडिशनल एसपी व सीएसपी रायगढ़ द्वारा उन खाईवालों के लिंक का पता लगाया गया और लॉकडाउन ड्यूटी में व्यस्त कोतवाली स्टाफ की टीम बनाकर दिनांक 18.04.2021 को एक साथ विभिन्न स्थानों पर रेड कार्यवाही किया गया । टीआई मनीष नागर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा देर शाम की गई कार्यवाही में सट्टा खाईवाल 1-करण चौधरी पिता संजय चौधरी उम्र 24 वर्ष निवासी सिद्धिविनायक कॉलोनी रायगढ़ 2- दीपक बुटानी पिता सत्यनारायण बुटानी उम्र 40 वर्ष निवासी सिंधी कॉलोनी रायगढ़ 3-अमन शर्मा पिता रजनीकांत शर्मा 24 वर्ष गद्दी चौंक रायगढ़ 4- विकास अग्रवाल पिता स्व. सुरेश अग्रवाल निवासी 35 वर्ष निवासी बंगलापारा रायगढ़ को हिरासत में लिया गया, जिनके द्वारा 18 अप्रैल 2021 को आईपीएल के कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर (RCB) के लाइव क्रिकेट मैच में रुपए का हार जीत का सट्टा एवं बॉल-टू-बॉल पर सट्टा लगाते पाए गए । चारों आरोपियों से विभिन्न रजिस्ट्रो में लिखित दर्ज करीब 1,35,00,000 रुपए के सट्टा-पट्टी, मैच के दौरान सट्टा लगाने वाले के लिए उपयोग में लाए जा रहे 02 टेबलेट फोन, 35 मोबाइल कीमती ₹2,75,000 तथा 3 लैपटॉप मय की-बोर्ड कीमती ₹1,25,000 एवं 7 पेन ड्राइव, चार्जर, हेडफोन एवं नकदी ₹35,100 को जप्त किया गया । आरोपियों को धारा 4 (क) सार्वजनिक धुत अधिनियम में संयुक्त आरोपी बनाते हुये प्रकरण में पृथक से *धारा 109 IPC* जोड़ी गई है । चारों आरोपीगण के मोबाइल व अन्य जप्त रिकॉर्ड से इन खाईवाल के नाम सामने आए हैं – सोनू, जावेद निवासी बीड़पारा, धर्मेंद्र निवासी कोतरारोड़, अरुण निवासी सक्ती जांजगीर, मन्नू खान निवासी इंदिरा नगर, अंकित गुप्ता निवासी गांजा चौंक, रिंकू निवासी गांजा चौंक, शेरा खान निवासी चांदनी चौक, आरिफ निवासी चांदनी चौक, फुन्नु उर्फ विकास अग्रवाल निवासी गांजा चौंक, रौनक अग्रवाल निवासी मंदिर चौंक, आकाश गर्ग निवासी रामनिवास टॉकीज रायगढ़, वसीम खान, पिंटू हलवाई, सानू बेरीवाल बब्बन उर्फ चन्द्री, फारुख निवासी चांदनी चौक के गूगल पे एकाउंट का डिटेल प्राप्त हुआ है जिसमें काफी अधिक रूपयों के ट्रांजैक्शन होने की जानकारी मिली है, जल्द ही इन पर भी कार्यवाही की जावेगी ।