Home मनोरंजन बॉक्स ऑफिस पर 7वें दिन विक्रांत मैसी की 12वीं फेल की कमाई...

बॉक्स ऑफिस पर 7वें दिन विक्रांत मैसी की 12वीं फेल की कमाई जारी, कंगना की तेजस हो गई बेदम

18
0

बॉक्स ऑफिस पर 7वें दिन विक्रांत मैसी की 12वीं फेल की कमाई जारी, कंगना की तेजस हो गई बेदम

मुंबई
 विक्रांत मैसी की हालिया रिलीज फिल्म 12वीं फेल बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार कर रही है. ये फिल्म कंगना की तेजस के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. दोनों ही फिल्मों की ओपनिंग काफी सुस्त रही थी लेकिन फिर मैसी की फिल्म ने वीकेंड पर उड़ान भरी और कंगना की तेजस को पीछे छोड़ दिया. फिलहाल 12वीं फेल करोड़ों में कमाई कर रही है जबकि तेजस की लाखों कमाने में भी हालत बुरी हो रही है. चलिए यहां जानते हैं

12वीं फेल ने रिलीज के 7वें दिन यानी गुरुवार को कितनी कमाई की है.विक्रांत मैसी स्टारर फिल्म 12वीं फेल को दर्शकों और क्रिटिक्स से अच्छा रिव्यू मिला है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बनाई हुई है और इसी के साथ ये अच्छी खासी कमाई भी कर रही है. इतना ही नहीं 12वीं फेल माउथ पब्लिसिटी से तारीफें बटोर रही है. गौरतलब है कि इस फिल्म ने रिलीज के छह दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लगभग 11.74 करोड़ रुपये की कमाई की. वहीं अब फिल्म की रिलीज के सातवें दिन यानी गुरुवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने रिलीज के 7वें दिन 12.70 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी देखी और अपने कलेक्शन में 1.40 करोड़ रुपये और एड कर लिए.इसी के साथ 12वीं फेल की एक हफ्ते यानी 7 दिनों की कुल कमाई अब 13.14 करोड़ रुपये हो गई है.12वीं फेल बॉक्स ऑफिस पर जमी हुई है और ये करोड़ों में कलेक्शन कर रही है. फिल्म ने अपनी रिलीज के 7 दिनों में 13 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. वहीं मेकर्स को इसके कलेक्शन में वीकेंड पर फिर उछाल आने की उम्मीद है. कहा जा रहा है कि फिल्म जल्द ही 20 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी. फिलहाल सभी की निगाहें 12वीं फेल के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर टिकी हुई हैं.

विधु विनोद चोपड़ा द्वारा निर्देशित, 12वीं फेल एक आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा की कहानी बताती है, जो बेहद चैलेंजिंग कंप्टीटिव एग्जाम यूपीएससी में भाग लेकर फिर से अपनी एजुकेशन जर्नी शुरू करने का फैसला करता है. फिल्म में विक्रांत मैसी के अलावा मेधा शंकर, संजय बिश्नोई और हरीश खन्ना ने अहम रोल प्ले किया है. इसका निर्माण खुद निर्देशक ने विनोद चोपड़ा फिल्म्स के बैनर तले किया है.कंगना रनौत की तेजस को ऑडियंस और क्रिटिक्स से बेहद ठंडा रिस्पॉन्स मिला. फिल्म रिलीज के पहले दिन से ही दर्शकों के लिए तरस रही है और महज 7 दिन में ही बॉक्स ऑफिस पर इसकी हालत खराब हो चुकी है. आलम ये है कि अब ये फिल्म कछुए की चाल से आगे बढ़ रही है और मु_ी भर कलेक्शन करने में भी इसके पसीने छूट रहे हैं.

तेजस की कमाई की बात करें तो पहले दिन इस फिल्म ने सिर्फ 1.30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. दूसरे दिन फिल्म ने 1.3 करोड़ रुपये कमाए. तीसरे दिन तेजस ने 1.2 करोड़ का कलेक्शन किया और चौथे दिन फिल्म ने 45 लाख का कलेक्शन किया. वहीं पांचवें दिन और छठे दिन तेजस की कमाई क्रमश: 45-45 लाख रुपये रही. वहीं अब तेजस की रिलीज के सातवें दिन यानी गुरुवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक तेजस ने रिलीज के सातवें दिन महज 40 लाख कमाए हैं. इसके बाद तेजस की 7 दिनों की कुल कमाई अब 5.50 करोड़ हो गई है.

ताहिरा कश्यप खुराना की पहली फीचर फिल्म 'शर्माजी की बेटी' का होगा प्रीमियर

मुंबई
 फिल्म निर्देशक, लेखिका और निर्माता ताहिरा कश्यप खुराना की पहली फीचर फिल्म 'शर्माजी की बेटी' का मामी मुंबई फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर किया जाएगा। इसको लेकर ताहिरा ने अपनी खुशी जाहिर की है। उन्हों ने कहा कि यह एक कॉमेडी फिल्म है जिसमें एक अनोखापन है।

ताहिरा के निर्देशन में बनी लघु फिल्म 'टॉफी' ने पहले दर्शकों से प्रशंसा बटोरी थी। 'शर्माजी की बेटी' एक फीचर फिल्म निर्माता के रूप में उनकी पहली फिल्म है। ताहिरा को अपने पति आयुष्मान खुराना के साथ फेस्टिवल में शामिल होते देखा गया और उन्होंने फिल्म के बारे में बात की। ताहिरा ने कहा, "मैं इस फिल्म के लिए बहुत उत्साहित हूं। मुझे यहां तक पहुंचने में काफी समय लगा है। मैं नर्वस भी हूं क्योंकि यह पहली बार है जब मैं अपनी फिल्म बड़े पर्दे पर देखने जा रही हूं।"

कहानी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "कहानी हमेशा मेरे दिमाग में थी। जब हमारे पास सही कलाकार थे तो हमने इसे चुना। यह विभिन्न आयु वर्ग की 5 महिलाओं के बारे में है। यह एक कॉमेडी फिल्म है। मैं वास्तव में चाहती हूं कि लोग इसे देखें और आशा करती हूं कि उन्हें यह पसंद आएगी।"

मामी फिल्म फेस्टिवल में अपनी फिल्म के प्रीमियर के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "मैंने छह साल पहले मामी में अपनी लघु फिल्म 'टॉफी' के साथ अपनी शुरुआत की थी। मुझे लगता है कि मामी ने हमेशा मुझे उड़ने के लिए पंख दिए हैं और एक बार फिर उसने ऐसा किया है।" 'शर्माजी की बेटी' आधुनिक, मध्यवर्गीय महिला अनुभव और शहरी महिलाओं के जीवन के बारे में है। फिल्मक में साक्षी तंवर, दिव्या दत्ता और सैयामी खेर हैं।

शो 'टेम्पटेशन आइलैंड' में मैं अपने पर्सनल एक्सपीरियंस के आधार पर दूंगी सलाह: मौनी रॉय

मुंबई
मशहूर एक्ट्रेस व 'टेम्पटेशन आइलैंड इंडिया' की होस्ट मौनी रॉय ने कहा कि वह शो में कपल्स को सलाह देते समय अपने पर्सनल एक्सपीरियंस का इस्तेमाल करेंगी, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में वहां चर्चा नहीं की जाएगी।

अमेरिकी का मशहूर रियलिटी शो 'टेम्पटेशन आइलैंड' आखिरकार अपने पहले सीजन के साथ भारत आ रहा है। टेम्पटेशन आइलैंड इंडिया को करण कुंद्रा और मौनी रॉय होस्ट करेंगे। 3 नवंबर को प्रीमियर होने वाला यह शो हर दिन जियो सिनेमा पर रात 8 बजे स्ट्रीम होगा। मौनी रॉय ने शो के बारे में बताया कि उनके लिए कपल्स को सलाह देना कितना मुश्किल है।

यह शो कपल्स के पर्सनल लाइफ पर चर्चा के बारे में है। जब उनसे उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ''मैं कपल्स को सलाह देते समय केवल अपने पर्सनल एक्सपीरियंस का इस्तेमाल करूंगी। मेरी पर्सनल लाइफ की चर्चा यहां नहीं की जाएगी। मुझे लगता है कि आपके जीवन के अनुभव लोगों को सलाह देते समय आपकी बहुत मदद करते हैं।''

शो के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "मैं इस शो के लिए बहुत उत्साहित हूं। अमेरिका में इसके कई सीजन पहले ही हो चुके हैं लेकिन भारत में यह पहली बार है। दर्शकों को कुछ नया और अलग देखने को मिलेगा। यह एक ऐसा शो है जहां इसमें बहुत सारा ड्रामा और इमोशन्स होंगे। मैं शो के लिए दर्शकों की प्रतिक्रिया देखने का इंतजार कर रही हूं।"

शो में अपनी भूमिका के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "मैंकपल्स को सलाह दूंगी। हर रिश्ते में अलग-अलग परेशानी होती हैं। मैं उस समय आती हूं जब किसी कपल को मेरी सलाह की जरुरत होती है। लेकिन यह पूरी तरह उन पर निर्भर करेगा कि वे इसे कैसे लेते हैं। लोगों को सलाह देना बहुत मुश्किल है। मैं बिल्कुल स्पष्ट हूं कि मैं किसी को हर्ट नहीं करुंगी। शुरुआत में यह मेरे लिए मुश्किल था लेकिन अब मैं इसमें कंफर्टेबल हो रही हूं।'