Home देश राम मंदिर से पहले BJD का हिंदुत्व कार्ड जगन्नाथ कॉरिडोर का उद्घाटन

राम मंदिर से पहले BJD का हिंदुत्व कार्ड जगन्नाथ कॉरिडोर का उद्घाटन

73
0

भुवनेश्वर

22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करने वाले हैं। हालांकि, इससे ठीक पहले यानी 17 जनवरी को ओडिशा में जगन्नाथ कॉरिडोर का उद्घाटन किया जाएगा। ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (BJD) ने बहुप्रतीक्षित श्रीमंदिर परिक्रमा परियोजना की तैयारी कर ली है। पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर कॉरिडोर के सौंदर्यीकरण के लिए 943 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। अगले साल अप्रैल में होने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनावों से पहले यह काफी मह्तवपूर्ण है। पुरी के राजा गजपति दिब्यसिंघा देब ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।

भगवान जगन्नाथ के पहले सेवक माने जाने वाले गजपति ने कहा, "परिक्रमा परियोजना पूरी होने के करीब है और इसे 17 जनवरी 2023 को जनता के लिए खोल दिया जाएगा। उस दिन पूजा और हवन भी किया जाएगा।"

श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन के मुख्य प्रशासक रंजन कुमार दास ने कहा कि 17 जनवरी को उद्घाटन समारोह बड़े पैमाने पर होगा। इस कार्यक्रम में देश-विदेश से श्रद्धालु आएंगे। उद्घाटन के लिए हवन और पूजा कई दिनों तक चलेगी। जो लोग दस साल पहले पुरी आए थे उन्हें अब बड़ा अंतर नजर आएगा। 

कटक स्थित वकील मृणालिनी पाधी की याचिका पर नवंबर 2019 में न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट की 3 सदस्यीय पीठ के फैसले और 2017 में उड़ीसा हाईकोर्ट से रिटायर हुए न्यायाधीश बीपी दास की सिफारिश के बाद इस परियोजना की कल्पना की गई थी। 

इस परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण नवंबर 2019 में शुरू हुआ। मंदिर के आसपास रहने वाले 600 से अधिक लोगों ने सुरक्षा क्षेत्र के विकास के लिए महत्वपूर्ण 15.64 एकड़ जमीन छोड़ दी। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने नवंबर 2021 में जगन्नाथ मंदिर की चारदीवारी के 75 मीटर के गलियारे के भीतर क्षेत्र के विकास के लिए परियोजना की आधारशिला रखी। करीब 6,000 श्रद्धालु, सामान जांच सुविधा, लगभग 4000 परिवारों का सामान रखने के लिए अलमारी, पीने का पानी, शौचालय की सुविधा, हाथ-पैर धोने की सुविधा, छाया और आराम के लिए आश्रय मंडप, बहु-स्तरीय कार पार्किंग, पुलिस, अग्निशमन और आपातकालीन वाहनों को समायोजित करने के लिए शटल सह आपातकालीन लेन, एक एकीकृत कमांड और नियंत्रण केंद्र की व्यवस्था की गई है।

कोविड महामारी के कारण इस कॉरिडोर के निर्माण में देरी हुई। पिछले साल फरवरी में बाधाएं आईं। पुरी में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने राज्य सरकार को पत्र भेजकर उत्खननकर्ताओं के माध्यम से खुदाई बंद करने को कहा, क्योंकि यह प्राचीन स्मारक और पुरातत्व स्थल और अवशेष अधिनियम का उल्लंघन कर रहा था। मामला उड़ीसा उच्च न्यायालय के पास पहुंचा। इसके बाद इसके निर्माण की बाधाएं दूर हो गईं।

राज्य सरकार के अधिकारियों ने कहा कि परिक्रमा परियोजना मंदिर के लिए महत्वपूर्ण थी, क्योंकि अन्य तीन महत्वपूर्ण धामों के विपरीत पुरी में भक्तों के लिए परिक्रमा के लिए कोई परिक्रमा मार्ग नहीं था। एक अधिकारी ने कहा, "पुरी ओडिशा की एक धार्मिक राजधानी है। शहर में प्रतिदिन 40,000 पर्यटक आते हैं। इसके आसपास के क्षेत्र को साफ करने और इसे एक साफ-सुथरा रूप देने की आवश्यकता थी।''

मंदिर के मुख्य प्रशासक रंजन दास ने कहा कि यहां भगदड़ का खतरा था। दुकानों और होटलों की वृद्धि ने मंदिर की 16 फीट ऊंची विरासत वाली दीवार मेघनाद पचेरी को अस्पष्ट कर दिया था। परिसर में भक्तों या पुजारियों के लिए कोई शौचालय नहीं था। अब चीजें बेहतर होंगी।