Home छत्तीसगढ़ सीबीआई के पूर्व डायरेक्टर रंजीत सिन्हा का निधन

सीबीआई के पूर्व डायरेक्टर रंजीत सिन्हा का निधन

68
0

नई दिल्ली। केंद्रीय अनवेष्ण ब्यूरो (सीबीआई) के पूर्व डायरेक्टर रंजीत सिन्हा का निधन हो गया है। वे 68 साल के थे। उन्होंने शुक्रवार की सुबह दिल्ली में साढ़े 4 बजे अंतिम सांसें लीं। रंजीत सिन्हा सीबीआई डायरेक्टर, आईटीबीपी डीजी जैसे कई पदों पर अपनी सेवा दे चुके हैं। श्री सिन्हा 1974 बैच के आईपीएस अधिकारी थे। सीबीआई के महानिदेशक का पद संभालने से पहले रंजीत सिन्हा भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के निदशक के पद पर भी रह चुके हैं।
कुछ वरिष्ठ अधिकारियों का मानना है कि रंजीत सिन्हा की मौत कोरोना वायरस संबंधित जटिलताओं के कारण हुई है। जानकारी के मुताबिक गुरुवार रात को रंजीत सिन्हा कोरोनो वायरस पॉजिटिव पाए गए थे।
रंजीत सिन्हा ने रेलवे सुरक्षा बल का भी नेतृत्व किया था। 2012 में सीबीआई प्रमुख के रूप में रंजीत सिन्हा नियुक्ति से पहले पटना और दिल्ली में सीबीआई में वरिष्ठ पदों पर कार्यरत थे।
उन्हें दो सालों के लिए 22 नवंबर 2012 सीबीआई के डायरेक्टर बनाए गए थे। कुछ रिपोर्ट की मानें तो रंजीत सिन्हा पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगे थे। सीबीआई ने ही रंजीत सिन्हा पर भ्रष्टाचार के मामले में केस दर्ज किया था। रंजीत सिन्हा पर सीबीआई ने आरोप लगाया था कि उन्होंने सीबीआई के चीफ रहते हुए कोयला आवंटन घोटाले की जांच को प्रभावित करने के प्रयास किए थे।