नई दिल्ली
वियरेबल कंपनी BOULT ने भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच Mirage लॉन्च कर दी है। इसमें 1.39 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही ब्लूटूथ कॉलिंग समेत 120 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। यह बेहद ही किफायती स्मार्टवॉच है। इसकी कीमत 2,199 रुपये है लेकिन इसे लॉन्च ऑफर के तहत 1,799 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट www.boultaudio.com और फ्लिपकार्ट के जरिए खरीदा जा सकेगी। इसके साथ जिंक एलॉय फ्रेम और मैटेरिल स्ट्रैप ऑप्शन दिए गए हैं। इसे आइनॉक्स स्टील, एम्बर ब्लू और कोल ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा। BOULT Mirage स्मार्टवॉच का डिजाइन काफी स्टाइलिश है।
स्मार्टवॉच के फीचर्स:
यह स्लीक और स्टाइलिश डिजाइन के साथ आती है। इसका लाइटवेट मेटल फ्रेम काफी अच्छा है। इसमें 1.39 इंच का एचडी डिस्प्ले है। इसमें शार्प और विविड विजुअल्स की सुविधा मिलती है। इसके साथ IP67 रेटिंग दी गई है जो इसे वॉटर रेस्सिटेंट बनाती है। यह फिटनेस लवर्स के लिए एकदम परफेक्ट है। इसमें 120 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं जिसमें रनिंग, वॉकिंग, साइकलिंग समेत कई अन्य शामिल हैं।
इसमें इन-बिल्ट हार्ट रेट मॉनिटर, ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर और स्लीप ट्रैकर दिया गया है जो आपकी हेल्थ और फिटनेस का पूरा ख्याल रखेगी। यह ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट के साथ आती है जिससे आप वॉच के जरिए ही कॉल रिसीव और डिस्कनेक्ट कर पाएंगे। इसमें बिल्ट-इन स्पीकर और माइक्रोफोन दिए गए हैं। अन्य स्मार्ट फीचर्स की बात करें तो इसमें कॉल्स, मैसेजेज और ऐप्स की नोटिफिकेशन आती हैं। इससे आप फोरकास्ट, म्यूजिक प्लेयर और कैमरा कंट्रोलर दिया गया है। इसकी बैटरी लाइफ अच्छी है। सिंगल चार्ज में यह 7 दिन तक की बैटरी लाइफ दी जा सकती है।