Home मध्यप्रदेश 4666 मतदाताओं ने मतदाताओं ने इंदौर जिले में चुनाव घर से मतदान...

4666 मतदाताओं ने मतदाताओं ने इंदौर जिले में चुनाव घर से मतदान का विकल्प

18
0

इंदौर
 भारत निर्वाचन आयोग ने विधानसभा निर्वाचन 2023 में दिव्यांग और 80 वर्ष से अधिक उम्र के बुर्जुगों के लिए घर बैठे मतदान की सुविधा दी है। दिव्यांगों और बुर्जुगों को घर बैठे मतदान का विकल्प चुनना था। जिले में 4666 मतदाताओं ने घर बैठे मतदान का विकल्प चुना है। छह से नौ नवंबर तक यह मतदाता घर बैठे मतदान कर सकेंगे। इसके लिए जिला निर्वाचन विभाग ने 127 दल गठित किए है, जो घर पहुंचकर मतदान कराएंगे। इस पूरी प्रक्रिया की वीडियों रिकार्डिंग भी की जाएगी।

घर बैठे मतदान के लिए मतदान दलों को मतदान सामग्री का वितरण छह नवंबर को सुबह 6 बजे से अटल बिहारी वाजपेई कालेज से किया जाएगा। मतदान दल के लौटने के उपरांत बैलेट पेपर प्रशासनिक संकुल भवन के जिला कोषालय कार्यालय में जमा कराएंगे। अभ्यर्थियों को पोस्टल बैलेट के जमा होने तथा प्राप्त करने की जानकारी रिटर्निंग अधिकारी द्वारा दी जाएगी।