Home छत्तीसगढ़ टीका ही कोरोना से रखेगा दूर लोग नैतिक जिम्मेदारी को निभाए- वसीम...

टीका ही कोरोना से रखेगा दूर लोग नैतिक जिम्मेदारी को निभाए- वसीम खान

53
0

बैखोफ लगावाए वैक्सीन तभी बनेगा स्वच्छ व स्वस्थ रईगढ़
रायगढ़।
जिले में कोरोना का रफ्तार बेकाबू होते ही यह चिंता का विषय बन गया है, इसे लेकर जिला कांग्रेस मीडिया प्रभारी एवम नगर पालिक निगम के एल्डरमेन वसीम खान ने सर्वसमुदाय के 45 वर्ष से ऊपर वालो को टीकाकरण के लिये अपील करते हुए कहां की कोरोना टीका ही कोरोना से बचाव का एक मात्र उपाय है। वैक्सीन से ही कोरोना संक्रमण को दूर रखा जा सकता है और स्वच्छ व स्वस्थ राईगढ़ की परिकल्पना साकार होगा।
उन्होंने अपील करते हुए कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना चरम पर है प्रतिदिन संक्रमितों की संख्या बढ़ते जा रही है। कोरोना पर शीघ्रता से नियंत्रण के लिए टेस्टिंग तथा वैक्सीनेशन के कार्य को तेजी से बढ़ाने सहित मरीजों के बेहतर इलाज सुविधा के लिए विशेष जोर देना है ताकि इस कोरोना को हराने में सफल हो।जिला प्रशासन एवम नगर निगम प्रशासन पूरे संवेदनशीलता के साथ अपना कार्य कर रही है।
वसीम खान ने कहा कि मेरा सभी से अपील है कि समाज के लोग जल्द से जल्द टीकाकरण कराएं लॉक डाउन में भी आधारकार्ड लेकर 45 वर्ष से ऊपर के लोग टीका अपने पास के वेक्सिन सेंटर में लगा सकते है। उन्होंने यह भी हर्ष के साथ कहा कि मेरे परिवार के पात्र सदस्यों ने भी वैक्सीन का पहला डोज लगवाए है। इससे किसी प्रकार का कोई खतरा नही है, देखा जाए तो बच्चों के टीकाकरण की तरह वैक्सीन लगवाने से बुखार आना सामान्य बात है। यह एक सामान्य प्रक्रिया है। इस तरह हमे स्वयं अपने परिवार समाज को स्वस्थ बनाने के लिए अपनी नैतिक जिम्मेदारी का पालन करना होगा। शासन प्रशासन के निर्देश का पालन करते रहे,घर पर रहे सुरक्षित रहें यह कठिन दौर भी गुजर जाएगा।