Home खेल मोहम्मद शमी ने किया लंका दहन, 5 विकेट लेकर इतिहास रच...

मोहम्मद शमी ने किया लंका दहन, 5 विकेट लेकर इतिहास रच दिया

14
0

मुंबई

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में गुरुवार (2 नवंबर) को भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ 302 रनों के अंतर से तूफानी जीत दर्ज की. रोहित शर्मा की कप्तानी में लगातार 7वां मैच जीतकर भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. जबकि श्रीलंका रेस से ही बाहर हो गई.

इस जीत से पाकिस्तानी टीम को बम्पर फायदा मिला है. उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें अब और बढ़ गई हैं. भारतीय टीम अभी 14 अंक के साथ टॉप पर काबिज है. जबकि पाकिस्तान के 7 मैचों में 3 जीत के साथ 5वें नंबर पर काबिज है.

वर्ल्ड कप इतिहास में भारतीय टीम की यह अपनी पहली और ओवरऑल दूसरी सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले टीम ने मार्च 2007 में बरमूडा को 257 रनों से शिकस्त दी थी. वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम है, जिसने इसी सीजन में नीदरलैंड्स को 309 रनों से हराया था.

मुबंई के मैदान पर श्रीलंका को 55 रनों पर समेटा

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 358 रनों का टारगेट दिया था. इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 19.4 ओवरों में 55 रनों पर ही सिमट गई. उसके लिए कसुन रजिथा ने 14, एंजेलो मैथ्यूज ने 12 और महीश तीक्ष्णा ने 12 रन बनाए. टीम के 5 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके.

शमी ने 5 विकेट लेकर वर्ल्ड कप में रचा इतिहास

भारत के लिए मोहम्मद शमी ने 5 और मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट झटके. जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा ने 1-1 सफलता हासिल की. इस प्रदर्शन के दम पर शमी ने एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. वो वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज भी बन गए हैं.

शमी ने अब तक वर्ल्ड कप के 14 मुकाबलों में 45 विकेट झटक लिए हैं. इस मामले में उन्होंने पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान और जवगल श्रीनाथ का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने बराबर 44-44 विकेट लिए थे.

वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय

मोहम्मद शमी  –  45 विकेट
जहीर खान  –  44 विकेट
जवगल श्रीनाथ  –  44 विकेट
जसप्रीत बुमराह  –  33 विकेट
अनिल कुंबले  –  31 विकेट

कोहली-गिल और श्रेयस ने जमाई तूफानी फिफ्टी

मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 8 विकेट पर 357 रन बनाए थे. टीम के लिए विराट कोहली, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने तूफानी अंदाज में फिफ्टी लगाईं, लेकिन तीनों ही शतक से चूक गए. शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 92 रनों की पारी खेली. जबकि विराट कोहली ने 88 रन और श्रेयस अय्यर ने 82 रन बनाए.

आखिर में रवींद्र जडेजा ने अपने बल्ले के जौहर दिखाए और 24 गेंदों पर 35 रनों की आतिशी पारी खेली. दूसरी ओर श्रीलंका के लिए सिर्फ तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका ही अपना कमाल दिखा सके. उन्होंने 5 भारतीय खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया.

वनडे में श्रीलंका के खिलाफ भारत की दबंगई

वनडे मुकाबलों में भारत का पलड़ा श्रीलंका के खिलाफ हमेशा भारी रहा है. भारतीय टीम और श्रीलंका के बीच अब तक कुल 168 वनडे इंटरनेशनल खेले गए. इस दौरान भारतीय टीम ने 99 मुकाबलों में जीत दर्ज की. जबकि श्रीलंका ने 57 वनडे मैच जीते. वहीं 11 मुकाबलों का नतीजा नहीं निकला, जबकि एक मैच टाई भी रहा.

क्रिकेट विश्वकप कप इतिहास की 10 बड़ी जीत

  • वर्ल्डकप 2023 में ही वर्ल्डकप इतिहास की सबसे बड़ी जीत ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की थी। ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड को 309 रनों से हराया था।
  • भारत ने क्रिकेट वर्ल्डकप इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की है। 02 नवंबर 2023 को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत ने श्रीलंका पर 302 रनों से जीत दर्ज की।
  • तीसरी सबसे बड़ी जीत 2015 में पर्थ में अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच में हुई। तब ऑस्ट्रेलिया ने 275 रनों से जीत दर्ज की थी।
  • विश्वकप की चौथी सबसे बड़ी भारत के नाम है। 2007 में भारत ने बरमूडा को 257 रनों से हरा दिया था।
  • 2015 में सिडनी में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने वेस्टइंडीज को 257 रनों से हराकर 5वीं सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी।
  • 2003 के वनडे विश्वकप में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने नामिबिया को 256 रनों से हराकर 6वीं सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी।
  • 2007 के एकदिवसीय विश्वकप में श्रीलंकाई टीम ने बरमूडा को 243 रनों से बड़ी शिकस्त दी थी।
  • 2011 के विश्वकप में नीदरलैंड्स की टीम मोहाली वनडे मैच में में दक्षिण अफ्रीका से 231 रनों से हार गई थी। 
  • 2007 के वनडे विश्वकप में बासेटेरे में नीदरलैंड को ऑस्ट्रेलिया ने 229 रनों से हरा दिया था। 
  • आईसीसी विश्वकप 2023 में बीते 28 अक्टूबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को 229 रनों से हराया था। यह दसवीं बड़ी जीत है।

वनडे में भारत Vs श्रीलंका

कुल वनडे मैच: 168
भारत जीता: 99
श्रीलंका जीता: 57
टाई: 1
बेनतीजा: 11

वर्ल्ड कप में भारत Vs श्रीलंका

कुल वनडे मैच: 10
भारत जीता: 5
श्रीलंका जीता: 4
बेनतीजा: 1

मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.

श्रीलंकाई टीम: पथुम निसंका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (कप्तान/विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, दुशान हेमंथा, एंजेलो मैथ्यूज, महीश तीक्ष्णा, कासुन राजिथा, दुष्मंथा चमीरा और दिलशान मदुशंका.