Home मध्यप्रदेश विगत 10 वर्षों से चर्बी की गठन से परेशान मरीज का धार...

विगत 10 वर्षों से चर्बी की गठन से परेशान मरीज का धार के भोज चिकित्सालय में किया सफल ऑपरेशन

17
0

धार
 जगदीश पिता चंपालाल उम्र 60 वर्ष निवासी धार विगत 10 वर्षों से चर्बी की गठन से परेशान था इस दौरान उसने इंदौर , बड़ौदा सहित अनेक जगह पर इसका इलाज करवाया किंतु हर जगह उसे निराशा ही हाथ लगी और वह लगातार परेशान होता रहा कहीं भी उसे इस बीमारी से छुटकारा ना मिल पाया  चर्बी की गठन जों करीब दो किलो की थी जिसके कारण मरीज करीब 10 वर्षों से परेशान था और खाने-पीने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था  जिसको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था

ऐसे में पीड़ित व्यक्ति जगदीश ने धार के भोज चिकित्सालय में डॉ अहिरवार से संपर्क किया और सारी रिपोर्टर बताई रिपोर्ट देखने के बाद डॉ अहिरवार ने मरीज की प्राथमिक जांच करने के बाद  दिनांक 2-11-2023 को अपनी सर्जरी टीम के साथ  10 वर्षों से परेशान व्यक्ति की चर्बी की गठान का जटिल एवं सफल ऑपरेशन किया गया जो वास्तव में धार के भोज चिकित्सालय की सर्जरी टीम ने असंभव को संभव कर डाला जिस गठान का ऑपरेशन प्राइवेट अस्पतालों मे काफी महंगा होने के साथ ही  असंभव बताया गया था उस चेलेंज को धार नगर के भोज चिकित्सालय में संभव कर दिखाया। आपरेशन के बाद मरीज जगदीश पिता चंपालाल उम्र  60 वर्ष बिल्कुल स्वस्थ एवं काफी प्रसन्न हैं।

उक्त ऑपरेशन धार भोज चिकित्सालय की सर्जरी टीम के डॉक्टर कमलेश कुमार अहिरवार, डॉक्टर अमित सिसोदिया , डॉक्टर असीम राय एवं सिस्टर बिंदु का सराहनीय योगदान रहा जिसके के लिए धार जिला मुख्यालय स्थित भोज चिकित्सालय की पूरी सर्जरी टीम  बधाई की पात्र है।