Home खेल टॉम लैथम बोले – चोटों के कारण प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करना...

टॉम लैथम बोले – चोटों के कारण प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करना पड़ा

25
0

पुणे.
न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने बुधवार को यहां कहा कि कई खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण उनकी टीम को विश्व कप में प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है। न्यूजीलैंड को बुधवार को यहां दक्षिण अफ्रीका के हाथों 190 रन से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा जो उसकी लगातार तीसरी हार है। इससे उसकी टीम की सेमीफाइनल की राह थोड़ी मुश्किल हो गई है। कप्तान केन विलियमसन सहित न्यूजीलैंड के पांच खिलाड़ी चोटिल हैं। इस तरह से 15 सदस्यों की टीम में उसके केवल 10 खिलाड़ी ही फिट हैं।

लैथम ने मैच के बाद कहा,''खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण हमें प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करना पड़ा है। हमें इस पर तुरंत ही विचार करके आगे के बारे में फैसला करना होगा। हमारी टीम रातों-रात खराब टीम नहीं बनी है।'' उन्होंने मैच के बारे में कहा,''हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाए। उस साझेदारी (क्विंटन डिकॉक और रासी वान डेर डुसेन के बीच) के बाद हम दबाव में थे। यह एक बड़ा स्कोर था। हमें बड़ी साझेदारियां निभाने की जरूरत थी लेकिन हम ऐसा नहीं कर सके।'' इस बीच दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेंबा बावुमा अपनी टीम के प्रदर्शन से बेहद खुश थे। उन्होंने कहा,''हमने बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन किया तथा चुनौती का डटकर सामना किया। गेंदबाजी में हम शुरू से ही दबाव बनाने में सफल रहे।''