Home व्यापार त्योहारी सीजन में सस्ते हुए खाद्य तेल, सोयाबीन,पामोलीन के गिरे भाव

त्योहारी सीजन में सस्ते हुए खाद्य तेल, सोयाबीन,पामोलीन के गिरे भाव

125
0
इंदौर
चीन और अमेरिकी बाजार में नरमी से केएलसी पर दबाव देखने को मिला है। मलेशिया पाम तेल के मजबूत निर्यात से गिरावट पर लगाम लगी है। अक्टूबर महीने में पाम तेल के उत्पादन में बढ़ोतरी से स्टाक बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है। मलेशिया में पाम तेल के ऊंचे स्टाक से केएलसी में बड़ी तेजी नहीं बन पा रही है।
 

विदेशी बाजारों से स्पष्ट संकेत न मिलने से घरेलू खाद्य तेल बाजार में नरमी का वातावरण बना हुआ है। बुधवार को सोया तेल इंदौर 895-900 रुपये प्रति दस किलो रह गया। हालांकि फंडामेंटल मिले-जुले होने से बड़ी गिरावट की उम्मीद कम नजर आ रही है। दूसरी ओर सोयाबीन की आवक कम होने से प्लांटों का पर्याप्त मात्रा में माल नहीं मिल रहा है जिससे प्लांट ऊंचे दामों पर सोयाबीन खरीदने के लिए मजबूर है। बुधवार को सोयाबीन में करीब 25-50 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी देखने को मिली है। इसे ध्यान में रखते हुए सोया तेल में भी ज्यादा मंदी की उम्मीद नजर नहीं आ रही है।