Home राज्यों से सिरोही की डकैती गैंग का सहयोग करने के आरोप में 5 लोग...

सिरोही की डकैती गैंग का सहयोग करने के आरोप में 5 लोग गिरफ्तार

13
0

सिरोही.

रेवदर पुलिस द्वारा 18 दिन पूर्व राजगढ़ व रेवदर के बीच बुजुर्ग महिला के साथ हुई लूट के मामले में सहयोग करने के आरोप में पांच और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर गत 13 अक्तूबर को वारदात को अंजाम दिया गया था। आरोपियों द्वारा 13 अक्तूबर को राजगढ़ व रेवदर के बीच बुजुर्ग महिला के साथ हुई लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरफ्तार आरोपियों का सहयोग किया था।

पुलिस के अनुसार, रेवदर थानाधिकारी कपूराराम की अगुवाई में तत्पज्योति पुंजकवास, राजुला, पुलिस थाना राजुला जिला अमरेली गुजरात निवासी सुनील पुत्र मनसुखभाई सुदासमा, सांवर कुण्डला रोड, जायोदर, पुलिस थाना राजुला, जिला अमरेली गुजरात निवासी महेश भाई पुत्र मधुभाई सोलंकी, तत्वो ज्योति, देवी पूजक, वास राजुला, पुलिस थाना राजुला जिला अमरेली गुजरात निवासी पंकज भाई पुत्र रमेश भाई परमार, जाम्बुडी पुलिस थाना विसावदर, थाना विसावदर जिला जूनागढ़ निवासी अशोक पुत्र नाथाभाई सोलंकी देवी पूजक तथा सांवर कुण्डला रोड, जापोदर पुलिस थाना राजुला जिला अमरेली गुजरात निवासी राहुल पुत्र मधुभाई सोलंकी देवीपूजक को गिरफ्तार किया गया है।

दूसरी ईको कार में सवार थे आरोपी
पुलिस के अनुसार आरोपियों द्वारा 13 अक्तूबर को राजगढ़ व रेवदर के बीच बुजुर्ग महिला के साथ हुई लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरफ्तार आरोपियों का सहयोग किया था। ये सभी आरोपी दूसरी ईको कार में सवार थे। महिला से लूट के मामले में पुलिस द्वारा अब तक 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर दो ईको कारों को जब्त किया गया है। यह अंतरराज्यीय गैंग राजस्थान व गुजरात में 30 वारदातों को अंजाम दे चुकी है।

बैग में छिपाकर गुजरात ले जा रहा था शराब
सिरोही की आबूरोड शहर पुलिस द्वारा बैग में छिपाकर गुजरात ले जाई जा रही शराब को जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार कुड़ी, भोपालगढ़ जिला जोधपुर निवासी किशनाराम पुत्र मंगलाराम जाट रोडवेज बस स्टैंड, अंबाजी मंदिर के पास हाथ में बैग लेकर संदिग्ध अवस्था में खड़ा था। पूछताछ के दौरान कोई संतोष प्रद जवाब नहीं दे पाने पर बैग को खोलकर तलाशी ली गई तो उसमें अंग्रेजी शराब की 18 बोतलें जब्त की गई। इस पर शराब को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी यह शराब गुजरात ले जा रहा था।