भोपाल
प्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा स्वास्थ्य ठीक नहीं है,इसलिए इस बार चुनाव प्रचार के लिए नहीं निकलेंगी। अगर सेहत सही होती तो वे खुद ही चुनाव में खड़ी होतीं और अपने लिए ही चुनाव प्रचार करतीं। अब चुनावी दौरे मेरे से नहीं हो पा रहे हैं।
खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया आज सुबह कै. राजमाता विजयाराजे सिंधिया की 104वीं जयंती के उपलक्ष्य में उनकी छत्री पर पुष्पांजलि अर्पित करने पहुंची थी। इस दौरान मीडिया के सवालों के जबाव देते हुए उन्होंने कहा कि शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र से इस बार चुनाव नहीं लड़ने को लेकर अगस्त में ही प्रदेश नेतृत्व को बता दिया था। मेरे चुनाव नहीं लड़ने से शिवपुरी से नए चेहरे को विधायक बनने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस बार भी प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने का माहौल है। लोगों में बीजेपी के प्रति विश्वास है जो और बढ़ रहा है। यही वजह है कि चुनाव में अच्छे नतीजे निकलकर सामने जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की प्रदेश में हो रही सभाओं से जनता में उत्साह, उमंग है। पार्टी की नीतियों व योजनाओं से प्रदेश ही जनता खुश है।