Home छत्तीसगढ़ बिग ब्रेकिंग : स्वास्थ्य मंत्री से चर्चा के बाद काम पर वापस...

बिग ब्रेकिंग : स्वास्थ्य मंत्री से चर्चा के बाद काम पर वापस लौटे जूनियर डॉक्टर

58
0

रायपुर। छत्तीसगढ़ में भयावह कोरोना के बीच हड़ताल पर गए जूनियर डॉक्टर्स ने काम पर लौटने की घोषणा कर दी है। जूनियर डॉक्टर्स जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती तब तक काली पट्टी बांधकर काम करेंगे। इसके साथ ही यदि दिए गए समय सीमा में मांगे पूरी नहीं होंगी तब, 1 मई से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है।
जूनियर डॉक्टर एसोशिएशन के अध्यक्ष डॉ. इंद्रेश यादव ने बताया, स्वास्थ्य मंत्री काफी मांगे तुरंत सॉल्व करने का आश्वाशन दिया है साथ ही कुछ मांगो को एक निर्धारित समय सीमा की मांग की है। मंत्री ने सभी मांगों को ध्यान से सुना है।
डॉ. यादव ने बताया कोविड वार्ड में पाई जाने वाले अव्यवस्था और डॉक्टर्स को होने वाली परेशानी को तुरंत सॉल्व किया जाएगा। एमबीबीएस और पीजी के बाद सिर्फ 2 साल का ही ग्रामीण बॉण्ड करना होगा, जो कि पहले 2 प्लस 2 साल का बॉण्ड था। फाइनल ईयर के एग्जाम को पहले से तय टाइम में लिया जाएगा। इंसेंटिव और स्टायफण्ड को दूसरे स्टेट को मिलने वाले स्टेट को फॉलो करते हुए दिया जाएगा। कोविड ड्यूटी के बाद मिलने वाला क्वारंटाइन पीरियड दिया जाएगा। कोविड एरिया और डॉक्टर्स ड्यूटी रूम्स में प्रॉपर एयर कंडीशन्स दिये जायेंगे। 2 दिन के अंदर डोंनिंग और डॉफिंग एरिया को प्रॉपर आईसीएमआर गाइडलाइन के अनुसार किया जाएगा।
डॉ. यादव ने कहा कि आश्वाशन का समय सीमा में पालन नहीं किया जाता तो 1 मई से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर लौट जाएंगे।