Home छत्तीसगढ़ लॉक डाउन में बेच रहा था कच्ची शराब,आबकारी उड़नदस्ता ने दी दबिश

लॉक डाउन में बेच रहा था कच्ची शराब,आबकारी उड़नदस्ता ने दी दबिश

294
0

30लीटर शराब के साथ एक पकड़ाया
रायगढ।
लॉक डाउन के दौरान जूटमिल क्षेत्र के छातामुड़ा में कच्ची शराब की बिक्री करने वाले एक युवक को आबकारी उड़नदस्ता की टीम ने पडकने में सफलता हासिल कि है।आरोपी के पास से 30 लीटर शराब जप्त किया है।
आबकारी आयुक्त रायपुर ने सभी जिला आबकारी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि लॉकडाउन में अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने को कहा गया।उसी के मद्देनजर कलेक्टर भीम सिंह एवं प्रभारी सहायक आयुक्त आबकारी श्रीमती मंजू श्री कसेर द्वारा भी आबकारी टीम रायगढ़ को सख्त आदेश दिया गया है।। जिला स्तरीय आबकारी उड़नदस्ता टीम द्वारा लॉकडाउन में गहन गस्त किया जा रहा है।उसी दौरान.बुधवार को लॉकडाउन के पहले ही दिन गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की छातामुड़ा निवासी बाबूलाल सिदार अपने घर से भारी मात्रा में महुआ शराब रखकर बिक्री कर रहा है.. सूचना की विश्वसनीयता पर तत्काल आबकारी उड़नदस्ता टीम के सहायक प्रभारी रंजीत गुप्ता द्वारा बाबूलाल सिदार के घर दबिश दी गई.. आरोपी बाबूलाल सिदार के कब्जे से 163 पाउच मे कुल मात्रा 29.34 लीटर महुआ शराब जप्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) 34(2)एवं 59 (क) के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया जहां से माननीय न्यायालय ने आरोपी को जेल दाखिल करा दिया है।इस कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक रंजीत गुप्ता के साथ आबकारी आरक्षक प्रभुवन बघेल एवं नगर सैनिक अजय कसेर, निर्मल साव धर्मेंद्र साहू एवं महिला सैनिक सुनीता निराला उपस्थित रहे।