Home देश 3 दिवसीय भारत यात्रा पर फ्रांस के विदेश मंत्री द्रियान

3 दिवसीय भारत यात्रा पर फ्रांस के विदेश मंत्री द्रियान

270
0
French Foreign Minister Jean-Yves Le Drian speaks during a meeting with his counterpart Egypt's Foreign Minister Sameh Shukri in Cairo, Egypt April 29, 2018. REUTERS/Mohamed Abd El Ghany

नई दिल्ली। फ्रांस के विदेश मंत्री जीन यवेस ली द्रियान हिन्द-प्रशांत क्षेत्र सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करने के लिए मंगलवार से भारत की तीन दिवसीय यात्रा करेंगे। विदेश मंत्रालय ने उनकी यात्रा के बारे में घोषणा करते हुए कहा कि इससे कोविड-19 परिदृश्य के बाद व्यापार, रक्षा, जलवायु, शिक्षा और स्वास्थ्य सहित विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय भागीदारी को और मजबूत करने का मार्ग प्रशस्त होगा।
इसने कहा कि द्रियान विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ पारस्परिक हित के द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे तथा पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के साथ जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर वार्ता करेंगे। वहीं, फ्रांसीसी दूतावास ने एक बयान में कहा कि द्रियान हिन्द-प्रशांत क्षेत्र, क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों तथा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सहयोग जैसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे। दूतावास ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे।