Home छत्तीसगढ़ प्रदेश में संक्रमण दर 29.51 प्रतिशत, खतरा 6 गुना बढ़ा…

प्रदेश में संक्रमण दर 29.51 प्रतिशत, खतरा 6 गुना बढ़ा…

124
0

रायपुर। पिछले 1 महीने में कोरोना ने प्रदेश में अपना रौद्र रूप दिखाया है, जिसके चलते पूरा छत्तीसगढ़ एक बार फिर संक्रमण के जाल में पूरी तरह फंस गया है। कोरोनावायरस के संक्रमण का जो दौर अभी चल रहा है उसके लिए खतरे की लाइन 5 फीसदी मानी गई है, जबकि छत्तीसगढ़ में औसत 30 प्रतिशत तक पहुंच गया है। यानी कि प्रदेश में खतरा 6 गुना बढ़ गया है।
महज 28 दिनों के प्रदेश में एक तरफ जहां नए कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या एक लाख पहुंच गई है तो मौतों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। 12 अप्रैल को राजधानी में एक साथ इनका 51 लोगों की मौत दर्ज की गई है, तो पूरे प्रदेश में मौतों की संख्या 100 पार कर गई है।
प्रदेश की स्थिति दिन प्रतिदिन बदतर होते जा रही है। राजधानी रायपुर सहित 12 जिलों में लॉकडाउन किया जा चुका है तो आज से पांच और जिलों में लॉक डाउन हो जाएगा।