बिलासपुर और बृजराजनगर से मिली मदद से वैगन को हटाया गया
रायगढ़। अलसुबह कोयले से भरी मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतर गया जिसे रेलवे विभाग में रायगढ़ से लेकर बिलासपुर तक हड़कंप मच गया बृज राजनगर और बिलासपुर से आईं क्रेन की सहायता से मालगाड़ी के डिब्बे को हटाया गया तब कही जाकर रेलवे के अफसरों ने राहत की सांस ली। इस संबन्ध में रायगढ़ आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक राजेश वर्मा ने बताया कि आजअल सुबह 5/40 बजे me/n/miss लोको नंबर 32965 329690 कोल लोड गाड़ी का एक एमटी वैगन जिसका इंजन से 18वा है रायगढ़ यार्ड में किलो मीटर संख्या 3043 लाइन नंबर 9 में आते समय ड्रिलमेट हो गया। घटना की सूचना प्राप्त होने पर स्वंय एवम उपनिरीक्षक डीके शास्त्री और पोस्ट के स्टॉफ के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुँचे। वहाँ पर पहले से ही रायगढ़ स्टेशन मास्टर सहित रेलवे रायगढ़ के तमाम आला अफसर घटनास्थल पर पहुँच चुके थे। एआरटी बृजराजनगर सुबह 9 बजे घटनास्थल पर पहुँच कर रिलमेन्ट के कार्य मे लग चुके थे दोपहर 12 बजे बिलासपुर से पहुँची क्रेन की सहायता से रेलवे के आला अधिकारियों की मौजूदगी में रेलवे के कर्मचारियों ने कड़ी मेहनत कर शाम को 17/05बजे डिरेलमेंट वेगन को उठाकर पटरी पर रख दिया। तब जाकर रेलवे के तमाम अफसरों ने राहत की सांस ली ओएचई विभाग के रेलपथ कर्मचारियों द्वारा मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। बिलासपुर और बृज राजनगर से मिली मदद के बाद रायगढ़ रेलवे विभाग के अधिकारियों को राहत मिली। रेलवे ने कोयला लोड मालगाड़ी के डिब्बे के पटरी से उतरने के मामले की जांच शुरू कर दी गई है।