बिलासपुर संभाग/ बिलासपुर छत्तीसगढ़ का ऐसा शहर हैं जहाँ कोरोना की तेजी ने फिर से दस्तक दे दी है, प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ते ही मुख्यमंत्री से लेकर स्वास्थ्य मंत्री सभी प्रदेश के बाहर के कार्यक्रम को केंसिल कर रहे है प्रदेश की जनता को उनकी आवश्यकता अभी है और उनके साथ खड़े होने का यही समय है। प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल एक ओर सभी समाजिक संगठनों,वरिष्ठ जनो ,राजनीतिक पार्टियों के नेताओं से सहयोग की अपील कर रहे है साथ ही प्रदेश में हर पल हर जगह नजर रखे हुए है कि किस तरह से इस महामारी से बाहर निकला जाये और उसे कंट्रोल करने पर सरकार के साथ प्रशासनिक अमला जी जान से लगा हुआ है और बहुत हद तक कोरोना को रोकने में सफल हो भी रहे है।
इन्ही सब के बीच जानकारी मिल रही हैं कि बिलासपुर विधायक अभी पंचायत चुनाव के संबंध में उत्तरप्रदेश गए हुए हैं। फोटो सेशन वाले विधायक शैलेश पांडेय शहर से नदारद है ऐसा लगता हैं मानों उन्हें शहर की जनता की जरा सी भी फिक्र नही है उन्हें सिर्फ हर जगह नेतागिरी करना, फोटो सेशन कराना यही सब कार्य करते नजर आते है आज जब शहर की जनता को उनकी जरूरत बिलासपुर में है तब वे उत्तरप्रदेश में पंचायत चुनाव में अपनी नेतागिरी चमका रहे है ।
शहर की जनता में शहर विधायक के बिलासपुर में नही रहने से नाराजगी एवं भारी आक्रोश है जब उनकी आवश्यकता यहाँ है तब वे उत्तरप्रदेश चले गए उन्हें ये भी नही लगा कि शहर की जनता ने उन पर विश्वास किया उन्हें इस शहर का विधायक बनाया जिससे उनकी जिम्मेदारी बिलासपुर की जनता के लिए सबसे पहले है ,जनता का विश्वास विधायक शैलेश पांडेय से टूटता भी जा रहा है यदि ऐसा ही रवैया रहा तो आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता को इनके लिए सोचना पड़ेगा ?
Home छत्तीसगढ़ कोरोना से बिगड़ते हालात और बिलासपुर विधायक उत्तरप्रदेश पंचायत चुनाव में मशगूल…बिलासपुर...