Home हेल्थ पैनेसिया बायोटेक की बड़ी घोषणा, भारत में ही तैयार होंगी स्पुतनिक-वी की...

पैनेसिया बायोटेक की बड़ी घोषणा, भारत में ही तैयार होंगी स्पुतनिक-वी की डोज

34
0

रूस हर साल भारत में दस करोड़ खुराक उत्पादित करेगा
नई दिल्ली।
देश में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से फैल रहा है, ऐसे में एक मात्र वैक्सीन ही ऐसा उपाय है जो लोगों को कोरोना से बचा सकती है। मौजूदा समय में भारत ने वैक्सीनेशन अभियान को तेज करने के लिए वैक्सीन का निर्यात पर अस्थायी तौर पर रोक दिया है।
ऐसे में रूस की कंपनी पैनेसिया बायोटेक का कहना है कि वह भारत में हर साल स्पुतनिक-वी वैक्सीन की दस करोड़ खुराक का उत्पादन करेगा। कंपनी ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी है। रूस की डायरेक्ट इंवेस्टमेंट फंड और पैनेसिया के संयुक्त बयान के मुताबिक, पैनिसिया बायोटेक के विनिर्माण संयंत्रों में स्पुतनिक वी के उत्पादन से आरडीआईएफ के अंतरराष्ट्रीय भागीदारों को इस टीके की आपूर्ति करने में मदद मिलेगी।
बता दें कि देश में मौजूदा समय में कोरोना की दूसरी लहर चल रही है, जो पहले से ज्यादा खतरनाक है। केंद्र सरकार का मानना है कि देश के लिए अगले चार हफ्ते बेहद नाजुक हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपनी साप्ताहिक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ये यह बात कही।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर की तीव्रता काफी तेज है और ये वायरस पहले के मुकाबले और ज्यादा तेजी से फैल रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए जन भागीदारी एक महत्वपूर्ण घटक के तौर पर काम करेगा। इसलिए लोगों से अपील की गई कि वो गैर-जरूरी काम घर से ही करें और मास्क जरूर पहनें। इसके अलावा दो गज की दूरी बनाकर रखें।