Home छत्तीसगढ़ संक्रमण रोकने 3 मोर्चे- मॉस्क, वैक्सिनेशन और सख्ती पर हो रहा काम...

संक्रमण रोकने 3 मोर्चे- मॉस्क, वैक्सिनेशन और सख्ती पर हो रहा काम : रविंद्र चौबे

32
0

रायपुर। प्रदेश में कोरोना को लेकर स्थिति दिन ब दिन खराब होते जा रही है। हालात को देखते हुए दुर्ग जिले में 6 से 14 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन लगा दिया गया है। वहीं, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज समीक्षा बैठक बुलाई है। दूसरी ओर बढ़ते संक्रमण को लेकर कृषि मंत्री रविंद्र चौबे का बड़ा बयान सामने आया है।
रव्रिद्र चौबे ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि कोरोना संक्रमण रोकने के लिए हम 3 मोर्चे मॉस्क, वैक्सिनेशन और सख्ती पर काम कर रहे हैं। संक्रमण को लेकर रायपुर के महापौर, सभापति, जोन अध्यक्षों से बेड, वेंटिलेटर, आईसीयू की व्यवस्था को लेकर चर्चा हुई है। संक्रमण को लेकर मुख्यमंत्री बघेल ने समीक्षा बैठक बुलाई है, जिसमें रायपुर सहित पूरे छत्तीसगढ़ में स्थिति की समीक्षा कर निर्णय लेंगे।
मंत्री चौबे ने नक्सलियों द्वारा जवान को बंधक बनाए जाने के मामले को लेकर कहा कि हमें भी मीडिया के माध्यम से यह जानकारी मिली है। उम्मीद है जवान सुरक्षित घर लौट आएगा, जवान को छुड़वाने सरकार उचित प्रयास कर रही।