बलौदाबाजार। प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों ने स्थिति भयावह कर दी है। अस्पतालों में बिस्तर की समस्या खड़ी हो गई है तो वहीं कोरोना के बढ़ते आंकड़ो को देखते हुए कसडोल की विधायक शकुंतला साहू ने छत्तीसगढ़ शासन से राज्य में पूर्ण लॉकडाउन करने की मांग की है।
संसदीय सचिव शकुंतला साहू ने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए कहा है कि लॉकडाउन समस्या का समाधान नहीं है। लेकिन कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकना के लिए वर्तमान स्थिति को देखते हुए मै छत्तीसगढ़ शासन से पूर्ण लॉकडाउन लगाने की मांग करती हूं।
उन्होंने कहा कि मैं आप सभी से अपील करती हूँ। मास्क जरूर पहने,भीड़ में जाने से बचे और वैक्सीन रूपी सुरक्षा कवच को ज़रूर लगवाए। बता दें कि राज्य में कई जिलों में नाईट कर्फ्यू के साथ-साथ लॉकडाउन जैसी स्थिति निर्मित है। बहरहाल देखना होगा कि राज्य सरकार इस पर क्या फैसला लेती है।