Home छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट की पहली आदिवासी स्थाई न्यायाधीश बनीं जस्टिस विमला सिंह कपूर

हाईकोर्ट की पहली आदिवासी स्थाई न्यायाधीश बनीं जस्टिस विमला सिंह कपूर

36
0

रायपुर। सुप्रीम कोर्ट कॉलिजियम ने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में अतिरिक्त न्यायाधीश जस्टिस विमला सिंग कपूर को स्थाई न्यायाधीश नियुक्त के प्रस्ताव को स्वीकार किया है। विमला सिंह कपूर छतीसगढ़ हाइकोर्ट में पहली आदिवासी महिला जज हैं।इसके पहले बिलासपुर हाईकोर्ट में अतिरिक्त न्यायधीश बनाए जाने के बाद अपने शपथ ग्रहण के दौरान जस्टिस विमला सिंह कपूर ने कहा था कि यूं तो आदिवासी समाज में पढ़ाई-लिखाई का विशेष चलन नहीं है, लेकिन मैं अपने आपको खुशनसीब मानती हूं कि इस मुकाम तक पहुंची हूं। उन्होंने इसके लिए अपने माता-पिता, परिजनों और पूर्वजों को देते हुए कहा कि उनकी इच्छा यही है कि लोगों के हित के लिए काम करुं और वंचितों को न्याय दिलाने के लिए कुछ कर सकूं।