Home छत्तीसगढ़ प्रताड़ना से परेशान होकर नवविवाहिता ने दी थी जान

प्रताड़ना से परेशान होकर नवविवाहिता ने दी थी जान

29
0

रायपुर.

लोरमी थाना क्षेत्र के डोंगरिया गांव मे 24 सितंबर को एक नवविवाहिता का पंखे मे लटकता हुआ शव मिला था। पुलिस ने इस मामले में पति, सास और ननद को गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही थी। पुलिस ने 11 अक्तूबर को आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामले में उच्चधिकारियों के आदेश पर जांचकर्ता अधिकारी एसडीओपी माधुरी धिरही के द्वारा टीम गठित की गई।

इसके बाद घटना में फरार आरोपियों 11 अक्तूबर को जिला कोरबा से गिरफ्तार किया गया। इसमें पति अविनाश सोनी (29), सास विमला सोनी (57) और ननद आशा (25) निवासी डोंगरिया के शामिल है। तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 304 बी, 34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। जानकारी के अनुसार, युवती की शादी चार दिसंबर 2022 को ग्राम डोंगरिया निवासी अविनाश सोनी के साथ सामाजिक रीति-रिवाज से हुई थी। पुलिस ने बताया कि विवाह के कुछ दिन बाद महिला को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। इसी प्रताड़ना से परेशान होकर अंजली सोनी 24 सितंबर की रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हालांकि आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया है।