मुख्यमंत्री बघेल व आला अधिकारीयों के साथ होगी बैठक
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिला बीजापुर में शनिवार शाम 700 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को घेरकर नक्सलियों ने हमला किया। नक्सली और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हो गए और कई जवान अब भी लापता हैं। बीजापुर की बड़ी नक्सली घटना के बाद अचानक केंद्रीय मंत्री अमित शाह दिल्ली से जगदलपुर के लिए रवाना हो गए हैं। वे करीब 10.40 को जगदलपुर पहुंचेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री शाह जगदलपुर में पूरी घटना की जानकारी लेने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ उच्च स्तरीय बैठक करेंगे जिसमें छत्तीसगढ़ पुलिस के आला अधिकारियों के अलावा सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल रहेंगे।
बीजापुर में 22 जवानों की शहादत को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी नाराजगी व्यक्त की है और उन्होंने स्पष्ट कहा है कि इस वारदात के लिए नक्सलियों को माफ नहीं किया जाएगा। पीएम मोदी का यह कहना और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का तत्काल छत्तीसगढ़ आना अपने आप में बेहद महत्वपूर्ण है।
इस त्वरित कदम को देखते हुए माना जा रहा है कि नक्सलियों के खिलाफ कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है जिसकी इस वक्त वास्तव में बेहद आवश्यकता है। बीजापुर में कोई वारदात को लेकर पूरा छत्तीसगढ़ इस वक्त गुस्से से उबल रहा है ऐसे में नक्सलियों को सबक सिखाने के लिए केंद्र और राज्य की सरकार को किसी सख्त कदम और ठोस निर्णय को लेने की आवश्यकता है जिस पर आज देश के बड़े नेता मोहर लगा सकते हैं।