नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में शनिवार को नक्सली मुठभड़े में जवानों के शहीद होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुःख जताया है। ज्ञातव्य है कि शनिवार 3 अप्रैल को बीजापुर के तर्रेम जंगल में हुए नक्सली मुठभेड़ में आठ जवान शहीद और 30 जवान घायल हो गए। घायल जवानों को अस्पताल पहुंचाया गया है। सात घायल जवान का इलाज राजधानी रायपुर और 23 का बीजापुर में चल रहा है। बताया जा रहा है कि सभी की स्थिति खतरे से बाहर है। दो शहीद जवानों के शव रिकवर कर लिये गए हैं। वहीं 15 से अधिक जवान अभी भी लापता है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जवानों के बलिदान को कभी नहीं भुलाया जाएगा। ट्वीट कर पीएम मोदी ने कहा कि मेरी संवेदनाएं छत्तीसगढ़ में शहीद हुए जवानों के परिजनों के साथ है। वीर शहीदों के बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है।
छत्तीसगढ़ के नक्सली हमले पर गृहमंत्री अमित शाह ने भी दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि छत्तीसगढ़ में नक्सलियों से लड़ते हुए शहीद हुए हमारे बहादुर सुरक्षाकर्मियों के बलिदान को नमन। राष्ट्र उनकी वीरता को कभी नहीं भूलेगा. मेरी संवेदना उनके परिवारों के साथ है। हम शांति और प्रगति के लिए, इन दुश्मनों के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। घायल जवानों के ठीक होने की कामना करता हूं।