Home छत्तीसगढ़ चुनरी यात्रा 22 को, महिला शिवसैनिक चढ़ाएंगी माँ महामाया को चुनरी

चुनरी यात्रा 22 को, महिला शिवसैनिक चढ़ाएंगी माँ महामाया को चुनरी

27
0

रायपुर

छत्तीसगढ़ शिवसेना उद्धव बाला साहब ठाकरे के द्वारा नवरात्रि के शुभ अवसर पर 22 अक्टूबर को संध्या 5 विवेकानंद आश्रम तिहारा से महामाया मंदिर तक चुनरी यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा पिछले वर्षों से छत्तीसगढ़ शिवसेना उद्धव बाला साहब ठाकरे के द्वारा निकाली जा रही है।

महिला प्रदेश अध्यक्ष ज्योति सिंह ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 15 वर्षों से महिला सेना के द्वारा नवरात्र के अवसर पर माँ महामाया को चुनरी चढ़ाया जा रहा है। चूंकि इस समय प्रदेश में आचार संहिता लागू है इसलिए जिला प्रशासन से विशेष अनुमति लेकर 22 अक्टूबर को संध्या 5 बजे विवेकानंद आश्रम से चुनरी यात्रा प्रारंभ होगी जो आमापारा, लाखेनगर, सारथी चौक, लीली चौक, पुरानी बस्ती होते हुए महामाया मंदिर पहुंचेगी जहां माँ महामाया को चुनरी भेंट स्वरुप महिला शिवसैनिकों के द्वारा चढ़ाई जाएगी और माँ महामाया से प्रदेश की खुशहाली और सुख-समृद्धि के लिए दुआएं मांगेंगे।