रायपुर । छॉलीवुड में एक से बढकर एक प्रतिभा के धनी लोग है। उसी में से एक नाम है अंशु चौबे जो प्रतिभा के धनी के साथ साथ जुनूनी भी है जो शूट करने जाते समय दुर्घटना के शिकार हो गये और उनका सर फट गया 6-6 टांके लगने के बाद भी वे शूट पर पहुंचे और यू टयूब के लिए बना रहे वेब सीरीज ईश्करोडोजोफ्रिनिया का शूट किये। अंशु अपने पिता के पद चिन्हों पर चलते हुए स्क्रिप्ट राईटिंग करने के साथ ही बहुत बढिया डायरेक्शन भी कर रहे है। जिस प्रकार उनके पिता धर्मेन्द्र चौबे ने अपने अभिनय से लोहा मनवाया है और बही तोर सुरता मा, बंधन प्रीत के जैसे फिल्मों का निर्देशन कर बता दिया कि वे एक बहुत ही संजीदा और उम्दा डायरेक्टर भी है। उन्ही के पदचिन्हों पर उनके पुत्र अंशु चौबे भी चल रहे है और एक्टिंग के साथ ही वे अब तक धर्मा फिल्म प्रोडक्शन के बेनर तले शार्ट फिल्म अंजाम और वेब सीरीज ईश्करोडोजोफ्रिनिया का डायरेक्शन कर चुके है जिसमें छॉलीवुड अभिनेत्री दिया वर्मा, बेबो देशमुख, परीधि उपाध्याय ने प्रमुख भूमिका निभाई है जिसके सहायक निर्देशक रियाज टायरवाला है, इन दोनो शार्ट फिल्म और वेब सीरीज अंजाम के लेखक भी वे खुद है। इसके बाद वे काल कलूठी बनाने की तैयारी कर रहे है। अंशु एक सफल अभिनेता बनने जीतोड़ मेहनत कर रहे है। वे इसके लिए प्रतिदिन 6-6 घंटा डांस की प्रेक्टिस और जिमनास्टिक कर रहे है। अंशु चौबे ने बताया कि फिल्मों में काम करने का शौक बचपन से ही है, वे अपने पिता के अभिनय से बेहद प्रभावित होते हुए वे भी अपने पिता की ही तरह एक बहुत ही उम्दा एक्टर बनना चाहते थे और उसके लिए बचपन से ही अभिनय की पहली सीढी थियेटर ज्वाईन किये और एक्टिंग की बारीकियां थियेटर और अपने पिता से सीखे और महज 8 साल की उम्र में एक फेस्टिवल फिल्म में अभिनय किये, उसके बाद वे गत सात आठ साल पूर्व ही जाने माने प्रसिद्ध डायरेक्टर सतीश जैन द्वारा निर्देशित भोजपूरी फिल्म निरहुआ रिक्शावाला- 2 में हेमलाल कौशल के बचपन का रोल किये। इसके अलावा अंशु हाल ही में छत्तीसगढी फिल्म पटी तो पटी नही तो….में एक प्रमुख भूमिका में नजर आने वाले है जिसमें वे एक चुलबुला लड़का का अभिनय किये है तो धर्मेन्द्र चौबे द्वारा निर्देशित बारात ले के आजा में असिस्टेंट डायरेक्टर के साथ ही अपने ही पिता के बचपन का रोल भी अदा किये है तो अनुपम भार्गव द्वारा निर्देशित फिल्म शक्ति में भी बहुत बढिया किरदार में नजर आने वाले है।