नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने यस बैंक में 400 करोड़ के ऋण घोटाले मामले में मुंबई स्थित रियल्टी ग्रुप ओंकार रियल्टर्स एंड डेवलपर्स के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल कर दिया है।
जांच एजेंसी ने एक बयान में कहा कि मुंबई स्थित विशेष अदालत में मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून सहित विभिन्न धाराओं में चार्जशीट दाखिल की गई है।
आरोपपत्र में ओंकार रियल्टर्स के चेयरमैन कमल किशोर गुप्ता, प्रबंध निदेशक बाबूलाल वर्मा, अभिनेता-निर्माता सचिन जोशी और उनकी कंपनी वाइकिंग ग्रुप के नाम शामिल हैं।
ईडी ने इससे पहले ओंकार ग्रुप के प्रवर्तकों के ठिकानों पर छापा मारा था और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। औरंगाबाद पुलिस की एफआईआर के आधार पर केंद्रीय जांच एजेंसी ने अपने हाथ में लिया।