Home छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने तीसरी बार जताया भेडियां पर विश्वास, सरकार द्वारा किये काम...

कांग्रेस ने तीसरी बार जताया भेडियां पर विश्वास, सरकार द्वारा किये काम को लेकर जाएंगी जनता के बीच

22
0

बालोद
कांग्रेस पार्टी ने तीसरी बार मंत्री अनिला भेडियां पर विश्वास जताते हुए उन्हें डौंडीलोहारा विधानसभा सीट से टिकट दिया है। इस पर अनिला भेडि?ां ने कांग्रेस के वरिष्ठजनों, मतदाता कार्यकतार्ओं के साथ ही क्षेत्र के लोगो के प्रति आभार जताते हुए कहा कि उनके आशीर्वाद से उन्हें फिर से टिकट मिली है, मैं विश्वास दिलाती हूं कि फिर से इस विधानसभा से कांग्रेस के लिए सीट जीतकर प्रदेश में अपनी सरकार बनाउंगी और वे सरकार द्वारा किये काम को लेकर जनता के बीच जाएंगी। सभी क्षेत्रों में कांग्रेस सरकार ने काम किया है।

बताया जाता है कि 2013 में अनिला भेडि?ां ने पहली बार डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ीं और भारतीय जनता पार्टी के होरीलाल रावटे को 19,735 वोटों के अंतर से हराया था। जिसके बाद लगातार दूसरी बार 2018 में डौंडीलोहारा से विधायक बनीं। इस बार उन्होंने भाजपा के उम्मीदवार लाल महेंद्र सिंह टेकाम को 33,103 वोटों से हराया था तथा 2018 में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार आने के बाद इन्हें भूपेश सरकार में महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री बनाया गया। फिर इस बार 2023 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने अनिला भेडि?ां पर भरोसा जताते हुए डौंडीलोहारा विधानसभा से टिकट दिया है। डौंडीलोहारा विस से भाजपा ने देवलाल ठाकुर को अपना प्रत्याशी घोषित किया है, जो 2018 विधानसभा चुनाव में निर्दलीय लड़े थे और उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा था।