Home छत्तीसगढ़ इस सीट पर 1952 से नहीं जीती बीजेपी, ‘मोदी मैजिक’ भी नहीं...

इस सीट पर 1952 से नहीं जीती बीजेपी, ‘मोदी मैजिक’ भी नहीं खिला पाया कमल

29
0

रायपुर

मध्यप्रदेश की सीमा से लगी हुई छत्तीसगढ़ की कोटा विधानसभा में बीजेपी अभी भी कमल खिलाने के लिए जद्दोजहद कर रही है। 1952 से लेकर कोटा विधानसभा सीट पर अब तक 14 बार विधानसभा चुनाव हो चुका है। काशीराम तिवारी यहां पहले विधायक चुने गए थे, जबकि उनके बाद मथुरा प्रसाद दुबे 4 बार और राजेंद्र शुक्ला 5 बार विधायक निर्वाचित हुए हैं।

 

राजेंद्र शुक्ला के निधन के बाद 2006 में हुए उपचुनाव में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय अजीत जोगी की पत्नी रेणु जोगी कांग्रेस पार्टी से चुनाव जीतीं थी और तब से लगातार 2018 को छोड़कर कांग्रेस पार्टी ही यहां जीतती आई है। 2018 में छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस पार्टी से रेणु जोगी विधायक बनीं थी। विधानसभा चुनाव की तासीर को देखा जाए तो रेणु जोगी को अगर छोड़ दें तो ज्यादातर यहां से ब्राह्मण प्रत्याशी ही चुनाव जीत कर आए हैं।

जानिए कोटा से कौन कितनी बार जीता
1952 से लेकर अब कोटा विधानसभा सीट पर 14 बार चुनाव हुए हैं। यहां काशीराम तिवारी पहले विधायक बने थे,जबकि मथुरा प्रसाद दुबे 4 बार और राजेंद्र शुक्ल 5 बार चुने गए। इसके अलावा 2006 में डॉ. रेणु जोगी यहां से विधायक बनीं। क्षेत्र की पहली महिला विधायक पिछले 3 बार से विधायक हैं।

2003 के विधानसभा चुनाव

  • कांग्रेस के राजेंद्र प्रसाद शुक्ला को 39546 वोट मिले थे।
  • बीजेपी के भूपेंद्र सिंह को 37866 वोट मिले थे।

2006 में उपचुनाव

  • कांग्रेस की रेणु जोगी को 59465 वोट मिले।
बीजेपी के भूपेंद्र सिंह को 35995 वोट मिले।

2008 विधानसभा चुनाव

  • कांग्रेस की रेणु जोगी को 55317 वोट मिले।
  • बीजेपी के मूलचंद्र खंडेलवाल को 45506 वोट मिले।

2013 विधानसभा चुनाव

  • कांग्रेस की रेणु जोगी को 58390 वोट मिले।
बीजेपी के काशीराम साहू को 53301 वोट मिले।

बता दें कि 1952 से 1962 तक यहां काशीराम तिवारी विधायक रहे । 1967 से 1980 तक मथुरा प्रसाद दुबे यहां विधायक रहे और इसके बाद 5 बार राजेंद्र प्रसाद शुक्ल यहां विधायक चुने गए । उन्होंने मध्यप्रदेश सरकार में कई महत्वपूर्ण मंत्रालयों की जिम्मेदारी सम्भाली थी । काफी कोशिशों के बाद भी बीजेपी को अभी तक सफलता नहीं मिल सकी है ।

इतिहास बदलने और बरकरार रखने की जंग
कोटा से बीजेपी ने इस बार प्रबल प्रताप जूदेव को मौका दिया है। संभावना है कि जोगी परिवार से इस बार फिर कोई सदस्य कोटा से चुनाव लड़े। सम्भवतः यही कारण है कि बीजेपी ने इस बार दिवंगत जूदेव के बेटे को मौका दिया है, ताकि मुकाबला जोगी बनाम जूदेव हो जाये और इस दो ध्रुवीय मुकाबले में कांग्रेस डैमेज़ हो, लेकिन कांग्रेस की ताकत उसका इतिहास और उनके कैडर वोटर हैं।

कोटा विधानसभा फैक्ट फाइल

 

कुल मतदाता 218113
पुरुष मतदाता 108446
महिला मतदाता 109664
18 से 19 साल के मतदाता 5890

2018 विधानसभा जरूरी तथ्य
पिछले बार जेसीसीजे से यहां रेणु जोगी ने 32.77 वोट प्रतिशत के साथ सर्वाधिक 48800 वोट पाए थे। 30.74 प्रतिशत और 45774 वोट के साथ दूसरे नम्बर पर बीजेपी के काशीराम साहू आये थे और तीसरे नम्बर पर कांग्रेस से 20.68 प्रतिशत और 30803 मतों के साथ विभोर सिंह आये थे।