मुंगेली / मुंगेली की जनता प्रवाह के विपरीत परिस्थितियों में भी कुशलता से तैरना जानती है। विधानसभा,लोकसभा और नगरीय निकाय क्षेत्र में अध्यक्ष उपाध्यक्ष देकर हैट्रिक बनाने वाली जनता का आभार जताने आया हुँ। लेकिन दुखी हूं किसानों के मुरझाए चेहरे से,किसानों को चोर बताने वाली भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार के कार्यों से।ये बातें पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने नगर पालिका परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष उपाध्यक्ष के पदभार ग्रहण कार्यक्रम में कही।
आगर खेल परिसर में आयोजित पदभार ग्रहण एवं आभार कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि जनता से,किसानों से झूठ बोलकर सत्ता में आने वाली भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार ने एक वर्ष में कुछ भी विकास नहीं किया नवयुवकों को रोजगार नहीं मिल पाया है। 13 माह से सारे विकास कार्य ठप्प पड़ गए हैं। क्या चल रहा है तो केंद्र सरकार के पैसे से केवल नरवा,घुरवा,गरवा बारी करते रहते हैं। गौठान में गायें भूख प्यास से मर रही है। इन्हें गौ हत्या का पाप लग रहा है। 5 वर्ष की सरकार में एक वर्ष बीत गया है जनता इन्हें चुनाव में सबक सिखाएगी । डॉ रमन सिंह ने मुंगेली की जनता से विधानसभा,लोकसभा व नगरीय निकाय की तरह जिला पंचायत में विजय दिलाने की अपील की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार ने डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी की भावना के अनुरूप एक देश मे दो निशान दो विधान व दो प्रधान को धारा 370 और 35 ए के माध्यम से समाप्त कर दिया। अब सिक्के के दोनों ओर भारत ही भारत है। तीन तलाक को बंद कर मुस्लिम महिलाओं को उनका हक दिलाया। ऐसी अनेक योजनाओं का लाभ देश की जनता को मिल रहा है। देश का सम्मान व स्वाभिमान विश्व मे मोदी जी के आने से बढ़ा है। सीएए और एनआरसी देश हित का कानून है इस पर भी कांग्रेस द्वारा झूठ बोलकर जनता को बरगलाया जा रहा है।
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि राजनीति का प्रथम सीढ़ी पार्षद का पद है । डॉ रमन सिंह व रमेश बैस ने भी पार्षद पद से राजनीति शुरू कर मुख्यमंत्री व राज्यपाल बनें है। सभी पार्षद मिलकर मुंगेली को मॉडल शहर के रूप में सुंदर स्वच्छ बनाएं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता पर जोर दिया है अतः हम सब इस पर कार्य करें व आने आने स्वच्छता सर्वेक्षण में मुंगेली को पहले नंबर पर लाने का प्रयास करें। सांसद अरुण साव ने मुंगेली की नगर सरकार को बधाई देते हुए कहा कि नगर पालिका के अध्यक्ष संतुलाल सोनकर व उपाध्यक्ष मोहन मल्लाह सहित पार्षदों से कहा कि मुंगेली नगर आपका घर है इसे सजाने संवारने का कार्य आप सभी का है। इसे स्वच्छ सुंदर शहर बनाएं। मुंगेली बढ़ता हुआ शहर है इसके लिए बहुत कुछ करना बाकि है। पूर्व मंत्री व विधायक पुन्नूलाल मोहले ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने मुंगेली को जिला बनाया,पेयजल के लिए खुड़िया बांध से पानी लाने के लिए राशि दी। सड़क ,नाली,बिजली पानी स्कूल,कालेज व अस्पताल दिया है। श्री मोहले ने नगर पालिका के अध्यक्ष उपाध्यक्ष व पार्षदों से आग्रह किया कि वे नगर विकास के लिए सदैव तत्पर रहें। इससे पूर्व स्वागत भाषण देते हुए नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष संतुलाल सोनकर ने कहा कि वे गैर राजनीतिक व्यक्ति है और नगर विकास को ही प्राथमिकता देंगे। शासन प्रशासन व पार्षदों तथा वरिष्ठ नागरिकों के सहयोग से नगर विकास के लिए कार्य करेंगे। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य गिरीश शुक्ला ने व आभार नवनिर्वाचित नगर पालिका उपाध्यक्ष मोहन मल्लाह ने किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल,पूर्व सांसद लखनलाल साहू,पूर्व विधायक ठाकर भूपेंद्र सिंह,चोवादास खाण्डेकर,विक्रम मोहले,तोखन साहू,जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेश पाठक,पूर्व जिलाध्यक्ष कोमलगिरी गोस्वामी,तरुण खाण्डेकर,शिवप्रताप सिंह,मोहन भोजवानी,निश्चल गुप्ता,मानसप्रताप सिंह,प्रेम आर्य ,राणाप्रताप सिंह, पार्षद श्रीमती संतोषी मोना नागरे,श्रीमती अंजली यादव,जितेंद्र दावड़ा,श्रीमती गायत्री देवांगन,रूपेश भारद्वाज,श्रीमती सोनी जांगड़े,श्रीमती सुशीला साहू,मोतिमबाई सोनकर,मोहित बंजारा,राजकुमार वाधवा सहित मुंगेली नगर मण्डल ,मुंगेली ग्रामीण मण्डल ,सेतगंगा मण्डल, मण्डल,जरहागांव मण्डल, व लोरमी,पथरिया आदि के कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।