रायपुर
शारदीय नवरात्रि की शुरूआत 15 अक्टूबर से हो रही है और मंदिरों के साथ ही पंडलों में तैयारियां अतिम चरण में है। इस दौरान पूरे प्रदेश में 23 अक्टूबर तक भक्तिमय माहौल बना रहेगा और 24 अक्टूबर को दशहरा पर्व मनाया जाएगा। इस साल विशेष पूजा के लिए भी मंदिरों में व्यवस्था की गई है।
प्रथम दिवस, पंचमी और अष्टमी में मंदिरों में विशेष पूजा की जाएगी। मां बम्लेश्वरी, दंतेश्वरी, रायपुर और बिलासपुर की माँ महामाया, महासमुंद की चंद्रहासिनी, धमतरी की बिलाई माता के साथ ही अन्य मंदिरों में भी तैयारी अंतिम चरणों में है। पदयात्रियों के लिए विशेष मार्ग तैयार किया गया है।