Home छत्तीसगढ़ गरियाबंद में प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च:कलेक्टर एसपी सहित कई अधिकारी रहे...

गरियाबंद में प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च:कलेक्टर एसपी सहित कई अधिकारी रहे शामिल, क्षेत्र में कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील

32
0

कन्हैया तिवारी की रिपोर्ट

गरियाबंद में विधानसभा चुनाव के मौके पर क्षेत्र में कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने और निष्पक्ष, निर्भीक और भयमुक्त चुनाव करवाने के उद्देश्य से आज पुलिस और प्रशासन की ओर से संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च के साथ ही पुलिस अधिकारियों ने शहर का भी भ्रमण कर चुनाव की तैयारियों का भी जायजा लिया।विधानसभा चुनाव ले साथ आदर्श आचार संहिता लागू होते ही जिला प्रशासन के साथ पुलिस हरकत में आ गई है। सम्पत्ति विरूपण की कार्रवाई के साथ वाहनों में अवैधानिक रूप से लगे हूटर, नम्बर प्लेट, काली फिल्म हटाने की कार्रवाई जोरशोर से चल रही है, तो वहीं आमजन के बीच सुरक्षा का संदेश देने के लिए फ्लैग मार्च भी निकाला जा रहा है।

ये रहा रूट :- फ्लैग मार्च सिटी कोतवाली परिसर से रवाना हुआ जो तिरंगा चौक होते हुए मेंन रोड बाज़ार सब्ज़ी मंडी होते हुए बस स्टैंड और वहाँ से गौरव पथ होते हुए थाना परिसर पहुची।

जिला कलेक्टर आकाश छिकारा ने बताया कि गरियाबंद ज़िले में दो विधानसभा क्षेत्र है साथ ही बॉर्डर भी पड़ता है वही अति संवेदनशील बूथ चिन्हित किए गए हैं। पुलिस अधिकारियों के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया है। इस दौरान आम जनता से अधिक से अधिक वोटिंग करने की अपील की गई है। कलेक्टर ने बताया कि इस दौरान आम जनता की समस्याओं को भी सुना जा रहा है।

एसपी अमित तुकाराम कांबले ने बताया कि फ्लैग मार्च में पुलिस के आला अधिकारी थाना प्रभारी और जवानों के साथ यह फ्लैग मार्च निकाला है। चुनाव के दौरान अति संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त फोर्स तैनात की जाएगी। जिससे कि शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव आयोजित हो सके। साथ ही गरियाबंद में मतदान प्रतिशत ज्यादा रहे इसे लेकर लोगों से वोट देने की अपील भी की जा रही है।

ये अधिकारी रहे मौजूद :- बता दें कि आदर्श आचार संहिता की पालना के संबंध में निकाले गए इस फ्लैग मार्च में गरियाबंद के जिला कलेक्टर आकाश छिकारा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले अतिरिक्त जिला कलेक्टर अविनाश भोई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीसी पटेल अनुविभागीय अधिकारी पुष्पेंद्र नायक डीएसपी निशा सिन्हा एसडीएम भूपेन्द्र साहू , थाना प्रभारी कृष्णा प्रसाद जांगड़े सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों और कार्मिकों ने भाग लिया। वहीं इस फ्लैग मार्च में अनेक पुलिसकर्मी के जवान कदमताल करते हुए चल रहे थे।