Home छत्तीसगढ़ जिला स्तरीय आबकारी उड़नदस्ता टीम की एक और कार्यवाही

जिला स्तरीय आबकारी उड़नदस्ता टीम की एक और कार्यवाही

58
0

रायगढ़ से सुशील पांडे की रिपोर्ट
22लीटर कच्ची शराब सहित सौ किलो लाहन बरामद,आरोपी जेल दाखिल
रायगढ।
आबकारी उड़नदस्ता की टीम को एक और सफलता मिली है।टीम ने सारंगढ़ थाना क्षेत्र के बरभाठा में एक युवक के पास से 22लीटर कच्ची शराब और 1सौ किलो ग्राम लाहन बरामद किया है।
कलेक्टर रायगढ़ भीम सिंह के मार्गदर्शन में एवं प्रभारी सहायक आयुक्त आबकारी श्रीमती मंजूश्री कसेर के निर्देशन में बुधवार को जिला स्तरीय आबकारी उड़नदस्ता टीम को गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की थाना सारंगढ़ क्षेत्र के बरभाठा गांव में जीवन कुर्रे नाम का व्यक्ति अपने घर से अवैध महुआ शराब बनाकर और उसे पाउच में पैकिंग कर बिक्री कर रहा है।। तत्काल उड़नदस्ता टीम द्वारा प्लानिंग के तहत जीवन कुर्रे के घर में छापामार कार्यवाही की.. घर की तलाशी में एक जरीकेन में 20 लीटर महुआ शराब एवं 12 पाउच में महुआ शराब मात्रा लगभग 2 लीटर कुल 22 लीटर महुआ शराब एवं पाउच पैकिंग की मशीन साथ ही पाउच बनाने की रॉयल मारका वाली प्लास्टिक का एक बंडल जप्त किया गया.. तथा मौके पर लगभग 100 किलो महुआ लहान नष्ट किया गया ..22 लीटर महुआ शराब के साथ अन्य अवैध सामग्री जप्तकर आरोपी को आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) 34(2) एवं 59(क) के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर देर शाम को न्यायालय में पेश किया गया माननीय न्यायालय ने जेल दाखिला का आदेश दिया।।
उक्त कार्यवाही मे जिला आबकारी उड़नदस्ता सहायक प्रभारी रंजीत कुमार गुप्ता ,आबकारी उपनिरीक्षक रमेश सिदार एवं आशीष उप्पल सहित टीम में आबकारी आरक्षक सुंदरलाल प्रधान जितेश नायक श्रीकांत राठौर,प्रभुवन बघेल,नगर सैनिक कन्हैया साहू, निर्मल साव, अजय कसेर, धर्मेंद्र साव एवं महिला सैनिक सुनीता निराला शामिल रहे।।