Home छत्तीसगढ़ व्यापारियों और मुंगेली की जनता का हमेशा मिलता रहा हैं आशीर्वाद –...

व्यापारियों और मुंगेली की जनता का हमेशा मिलता रहा हैं आशीर्वाद – प्रेम आर्य…छग चेम्बर ऑफ कॉमर्स के चुनाव में उपाध्यक्ष पद पर जीत के बाद प्रेम आर्य ने ली पहली प्रेस कांफ्रेंस..

201
0

मुंगेली / छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के उपाध्यक्ष निर्वाचित होने पर मुंगेली चेम्बर अध्यक्ष प्रेम आर्य ने पत्रकारों से बातचीत में जीत का श्रेय व्यापारियों और मुंगेली की जनता को देते हुए क्षेत्र हित मे सदैव प्रयत्न शील रहने तथा 30 जून को नए लोगों को मुंगेली चेम्बर का कार्यभार देने की बात कही।
छग चेम्बर ऑफ कॉमर्स के चुनाव में उपाध्यक्ष पद पर जीत दर्ज करने वाले प्रेम आर्य ने कहा कि आम जनता के विश्वास व उनके समर्थन पर ही व्यापार और व्यापारी तथा जनप्रतिनिधि आगे बढ़ते हैं। इस कार्य मे पत्रकारों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। अतः चेम्बर उपाध्यक्ष के रूप में मुंगेली जिले व प्रदेश के बड़े व्यापारी तथा नेताओं के बीच एक कड़ी के रूप में काम करेंगे। इससे मुंगेली क्षेत्र को व्यापार बढ़ाने में जो लाभ हो उसको दिलाने भरपूर प्रयास करेंगे। श्री आर्य ने कहा कि पिछले 12 वर्ष से वे मुंगेली चेम्बर अध्यक्ष के रूप में हमेशा व्यापारियों के दुःख सुख में साथ खड़े रहे हैं और आगे भी खड़े रहेंगे। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष पद पर विजयी अमर परवानी के साथ सभी जितने वालो को बधाई दी। श्री आर्य ने जिला मंत्री पद पर विजयी होने वाले प्रवीण वैष्णव को भी बधाई दी।
वरिष्ठ पत्रकार व प्रेस क्लब संरक्षक रहे प्रेम आर्य ने मुंगेली प्रेस क्लब भवन में एयरकंडीशनर व साउंड सिस्टम देने की घोषणा की। पत्रकारों के बीच से चेम्बर उपाध्यक्ष बने प्रेम आर्य को बधाई देते हुए प्रेसक्लब अध्यक्ष अनिल सोनी ने कहा कि प्रेम आर्य व्यापारी होने के साथ साथ कुशल वक्ता, नेता और पत्रकार हैं उनके विजय होने से क्षेत्र और हम सब का मान बढ़ा है। सचिव योगेश शर्मा ने कहा कि प्रेम आर्य एक जीवट व्यक्तित्व के धनी हैं विभिन्न विपरीत परिस्थितियों में भी वे अपने घर,व्यापार, राजनीति व पत्रकारिता तथा धार्मिक कर्तव्यों का कुशल निर्वहन करते हैं। वरिष्ठ पत्रकार मनोज अग्रवाल ने कहा कि प्रेम आर्य ने चेम्बर को नई ऊचाईयां दी है, पत्रकारिता में 30 साल दिए हैं ऐसे ही राजनीति में छात्र जीवन से सक्रिय रहे हैं। छ ग प्रेस क्लब जिलाध्यक्ष आकाश मिश्रा ने प्रेम आर्य को बधाई देते हुए कहा कि मुंगेली क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ता है तो सभी को खुशी होती है क्योंकि वो अपने साथ ही मुंगेली का भी ख्याल रखता है ये कार्य प्रेम आर्य पिछले 12 वर्षों से कर रहे हैं। संचालन सुनील पाठक ने व आभार आशीष तिवारी की ओर से किया गया। इस अवसर पर उपस्थित प्रमोद पाठक,जयकुमार ताम्रकार, रोमी अग्रवाल,सुशील शुक्ला, रवि शुक्ला, स्वतंत्र, सुनील नार्गव,संजय जायसवाल, राजकुमार जोगांश,अजीत यादव,पी बेनेट,अमितेष आर्य,जेपी उपाध्याय सहित साहित्यकार व पत्रकार गण उपस्थित रहे।