Home छत्तीसगढ़ रेस्टोरेंट मालिक की शिकायत पर पुलिस ने सुनील नामदेव को किया गिरफ्तार…

रेस्टोरेंट मालिक की शिकायत पर पुलिस ने सुनील नामदेव को किया गिरफ्तार…

87
0

पत्रकारिता की आड़ में अवैध वसूली करने का लगाया आरोप
गिरफ्तार करने गए थाना प्रभारी को दी जातिसूचक गाली, एफआईआर दर्ज
रायपुर।
एबोव एण्ड बियोन रेस्ट्रोरेंट के संचालक सर्वेश द्धिवेदी की शिकायत पर पुलिस ने शहर में चर्चित सुनील नामदेव को गिरफ्तार कर लिया है। सर्वेश ने आरोप लगाया है कि पत्रकारिता की आड़ में सुनील नामदेव ने उनसे अवैध वसूली की है। पत्रकार सुनील नामदेव के खिलाफ पहले भी कई शिकायतें आई थी, लेकिन एक रेस्टोरेंट संचालक की लिखित शिकायत के बाद सुनील नामदेव तथा उसके एक साथी शहबाज की गिरफ्तारी हुई है।
गौरतलब है की 6 फ़रवरी को वी आई पी रोड स्थित एक रेस्टोरेंट के मालिक ने नेशन अपडेट के साजिद, शहबाज तथा न्युज टुडे के पत्रकार सुनील नामदेव पर 30 हज़ार फिरौती लेने के साथ साथ रेस्टोरेंट के ग्राहकों के साथ बदतमीजी और गाली गलौज का इलज़ाम लगाया था। शिकायत में पीड़ित ने बताया कि उनका 1 वर्ष से व्हीआईपी रोड पीटीएस चौक माना कैम्प मे स्थित रेस्टोरेंट संचालित हो रह है। 6 फरवरी को रेस्टोंरेंट के एक वर्ष पूर्ण होने पर ग्राहको के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमे शासन से विधिवत अनुमति ली गई थी। कार्यक्रम के दौरान 2-3 व्यक्ति अनाधिकृत रूप से कैमरा एवं माईक लेकर रेस्टोंरेंट मे प्रवेश कर विडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी करने लगा। उन्होंने कहा कि देर रात्रि तक कैसे रेस्टोंरेंट चला रहे हो एवं लोगो को अवैध रूप से शराब सेवन करा रहे हो मै सुनील नामदेव न्युज टुडे से हू एवं मेरा साथी पत्रकार साजिद, शहबाज नेशनल अपडेट मिडिया से है होना बताकर रेस्टोंरेंट के जीएम (जनरल मैनजर) का विडियो वायरल करने की धमकी देकर अवैध तरीके से 30 हजार रूपये ले लिए। इसके बाद और पैसे की मांग करने पर जनरल मैनजर ने शासन से अनुमति उपरांत कार्यक्रम का आयोजन करने की जानकारी दी तथा पैसे देने से मना करने पर रेस्टोंरेंट स्टाफ के साथ वे तीनो गाली गलौच करने लगे। इसकी एफआईआर माना थाने के दर्ज कराइ गई।
00 घर को रिसोर्ट समझ कर वापस लौटने लगी रायपुर पुलिस
पुलिस के लिए हास्यास्पद स्तिथि तब पैदा हो गयी जब वो छापा मारने के लिए सुनील के घर पर पहुंची। 4 एकड़ में बना इस पत्रकार का घर इतना आलीशान था की सही जगह पर भी पहुंच कर पुलिस टीम को यही लगा की वो गलत पते पर आ गए है, क्योकि मकान की रुपरेखा एक रिसोर्ट जैसी थी। पुलिस की टीम इस बात पर भरोसा नहीं कर पायी की पत्रकार का घर इतना आलीशान हो सकता है जो वर्तमान में किसी चैनल या पोर्टल में काम भी नही करता और जिसे आज से कुछ समय पूर्व वसूली करने के कारण ही देश के एक नामी मीडिया चैनल ने अपने यहां से काम से निकाल दिया था। घर पर छापे के दौरान अंदर डिस्कोथेक, स्विमिंग पूल जैसे सारी सुविधाएं मिली। इतना ही नहीं गिरफ्तारी के लिए पहुंचे माना के थाना प्रभारी के साथ नामदेव ने बदसलूकी करते हुए उनके साथ हाथापाई भी की। उनका कॉलर पकड़कर उन्हें जातिसूचक गाली भी दी। उनके साथ गए थाना प्रभारी तेलीबांधा तथा उप निरीक्षकों ने बीच बचाव किया। सुनील नामदेव के विरुद्ध धारा 186, 189, 353, 294, 506, भा0द0स0 तथा एक्ट्रोसिटी एक्ट की धारा 3(1)द,ध का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।