Home हेल्थ कोरोना अपडेट 24 घंटे में सामने आये 46,951 नए मामले, 4 महीने...

कोरोना अपडेट 24 घंटे में सामने आये 46,951 नए मामले, 4 महीने में सबसे ज्यादा

186
0

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में देश में कुल 46,951 नए कोरोना वायरस मामले और 21,180 लोगों को रिकवर किया गया है। पिछले 24 घंटे में आये मामले 4 महीनों में सबसे ज्यादा हैं। इस दौरान 212 लोगों की मौत भी हुई है। देश में अब कोरोना के कुल मामले 1,16,46,081 हो गए हैं। अब तक कुल डिस्चार्ज हुए लोगों की संख्या 1,11,51,468 है। वर्तमान में देश में कुल सक्रिय केस 3,34,646, कुल मौतें 1,59,967 और 4,50,65,998 लोगों को वैक्सीन लगाई गई हैं।
आईसीएमआर के अनुसार 21 मार्च तक पूरे देश भर में कोरोना के 23,44,45,774 सैंपलों की जांच की गई है। कल पूरे देश में 8,80,655 सैंपलों की जांच की गई। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिल्ली में रविवार को लगातार दूसरे दिन 800 से अधिक कोरोना वायरस के मामले सामने आए।
महाराष्ट्र ने पिछले 24 घंटों में 30,535 नए कोरोनोवायरस संक्रमणों की सूचना दी। बृहन्मुंबई नगर निगम या बीएमसी ने कहा है कि उसने पिछले साल अप्रैल से 21 मार्च तक 40 करोड़ एकत्र किए हैं, 20 लाख लोगों से यह जुर्माना वसूला गया, जिन्होंने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए अनिवार्य फेस मास्क नियम का उल्लंघन किया है।
वहीं छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में उछाल के मद्देनजर छत्तीसगढ़ में स्कूल, कॉलेज और आंगनवाड़ियां तत्काल प्रभाव से बंद कर दी जाएंगी। मुख्यमंत्री बघेल ने रविवार को अपने कैबिनेट मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों की एक बैठक में होली के त्यौहार से पहले वायरस कोरोनोवायरस से संबंधित सभी स्वास्थ्य प्रोटोकॉल की चर्चा की।