रायपुर। इंडिया लीजेंड्स ने ‘रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज’ का किताब अपने नाम कर लिया है। फाइनल मुकाबले में श्रीलंका लीजेंड्स को 14 रन से हरा दिया। इंडिया लीजेंड्स ने जीत के लिए 182 रनों का लक्ष्य दिया। लेकिन श्रीलंका लीजेंड्स 7 विकेट गंवाकर सिर्फ 167 रन ही बना सकी। इंडिया लीजेंड्स ने अपने बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर श्रीलंका लीजेंड्स को हराकर जीत दर्ज की।
नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार को फाइनल मुकाबला खेला गया। इस मैच में सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली इंडिया लीजेंड्स और तिलकरत्ने दिलशान की कप्तानी वाली श्रीलंका लीजेंड्स की टीम के बीच भिड़ंत हुई। श्रीलंका लीजेंड्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी इंडिया लीजेंड्स ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 181 रन बनाया।
इंडिया लीजेंड्स की ओर से सचिन तेंदुलकर ने 30 और वीरेंद्र सहवाग ने 10 रन बनाए। यूसुफ पठान ने 4 चौके और 5 छक्के की मदद से 62 बनाए। युवराज सिंह ने 4 चौके और 4 छक्के की बदौलत 60 रनों की पारी खेली। इरफान पठान 8 और एस. बद्रीनाथ 7 रन बनाकर नाबाद रहे।
हालांकि लंबी होती जा रही इस साझेदारी को यूसुफ पठान ने दिलशान को विकेट कीपर प्रज्ञान ओझा के हाथों कैच कराकर तोड़ा। दिलशान ने 18 गेंदों पर तीन चौके लगाए। यूसुफ के बाद इरफान पठान ने अपने पहले ही ओवर में चमारा सिल्वा (2) को एस बद्रीनाथ के हाथों गली में कैच कराकर श्रीलंका को दूसरा झटका दिया।
इंडिया लेजेंडस के लिए वीरेंद्र सहवाग फाइनल में अपना जलवा नहीं दिखा सके। रंगना हेराथ ने 19 रन के स्कोर पर सहवाग को बोल्ड करके इंडिया को पहला झटका दिया. सहवाग ने गेंदों पर एक छक्के के सहारे 12 रन का योगदान दिया।
श्रीलंका लीजेंड्स ने की तरफ से सनथ जयसूर्या 23 गेंद पर 3 चौके और 1 छक्के की बदौलत नाबाद 31 रन बनाए। तिलकरत्ने दिलशान ने 13 गेंद पर 3 चौके की मदद से 19 रन बनाए. जयसूर्या ने अपनी पारी में 4 चौके और 1 छक्का लगाया. श्रीलंका लीजेंड्स 7 विकेट खोकर 167 रन ही बना पाई।
सीरीज में श्रीलंका लेजेंडस के कप्तान तिलकरत्ने दिलशान ने 8 मैचों में 45.16 की औसत से सर्वाधिक 271 रन बनाए. उनके टीम साथी उपुल थरंगा छह मैचों में 237 रनों के साथ दूसरे नंबर पर रहे। इंडिया लेजेंडस के कप्तान सचिन तेंदुलकर सात मैचों में 233 रनों के साथ तीसरे नंबर पर रहे।
गेंदबाजी में श्रीलंका लेजेंडस के कप्तान तिलकरत्ने दिलशान ने 8 मैचों में सर्वाधिक 12 विकेट लिए. उनके अलावा इंडिया लेजेंडस के यूसुफ पठान पांच मैचों में 9 विकेट से साथ दूसरे नंबर पर रहे। इंग्लैंड के मोंटर पनेसर पांच मैचों में आठ विकेट के साथ तीसरे नंबर पर रहे।
इंडिया लीजेंड्स: सचिन तेंदुलकर (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, यूसुफ पठान, एस.बद्रीनाथ, नमन ओझा (विकेटकीपर), इरफान पठान, मनप्रीत गोनी, विनय कुमार, प्रज्ञान ओझा, मुनाफ पटेल।
श्रीलंका लीजेंड्स: तिलकरत्ने दिलशान (कप्तान), सनथ जयसूर्या, उपुल थरंगा (विकेटकीपर), चिंथका जयसिंघे, चमारा सिल्वा, कौशल्या वीररत्ने, रसेल अर्नाल्ड, परवेज महरूफ, नुवान कुलशेखरा, धम्मिका प्रसाद, रंगना हेराथ।