Home छत्तीसगढ़ स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय सोमनी शतरंज स्पर्धा का आयोजन

स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय सोमनी शतरंज स्पर्धा का आयोजन

31
0

राजनांदगांव.
स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय सोमनी, राजनांदगांव में सेक्टर लेवल दो दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महाविद्यालय में आयोजित इस शतरंज प्रतियोगिता में 12 महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता इस महाविद्यालय की प्रथम शतरंज प्रतियोगिता हैं जिसमें महाविद्यालय के सभी सहायक प्राध्यापकों और विद्यार्थियों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

प्रतियोगिता के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता डॉ. आर के ठाकुर, प्रधानाचार्य स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय सोमनी, राजनांदगांव ने किया। अन्य महाविद्यालय से आए स्पोर्ट्स आॅफिसर और विद्यार्थियों ने अच्छे तरह से और व्यवस्थित तरीके से आयोजन के लिए महाविद्यालय को बधाई दी। इस प्रतियोगिता में आए विभिन्न स्पोर्ट्स आॅफिसर ने इस महाविद्यालय की व्यवस्था को देखते हुए भविष्य में प्रदेश लेवल पर प्रतियोगिता आयोजन करने की बात की।