नई दिल्ली। केंद्रीय पर्यावरण़, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि नई नगर वन योजना शहरी वनों के विस्तार में मदद करेगी। आज अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस के अवसर पर श्री जावड़ेकर ने कहा कि इस योजना से शहरों और गांवों में वन क्षेत्रों का अलग-अलग समान रूप से विकास हो सकेगा। उन्होंने भारत के लगभग हर ग्राम-समूह के आसपास वन-क्षेत्रों के विकास और उनकी देखभाल की परंपरा का उल्लेख किया। नगर वन योजना के पहले चरण में 200 शहरों में ये नगर वन विकसित किए जाएंगे। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 2012 में 21 मार्च के दिन को अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस मनाने की घोषणा की थी। श्री जावडेकर ने लोगों और संगठनों से अपील की कि वे वनों के संरक्षण और नदियों के पुनरूद्धार के लिए जन आंदोलन चलाएं। बंगलूरू में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने वन क्षेत्र के विस्तार में कर्नाटक के प्रयासों की सराहना की। श्री जावड़ेकर ने कहा कि मानवों और जानवरों के बीच टकराव कम करने के लिए जल और चारे को शामिल करते हुए वन कार्यक्रम शुरू किया गया है। इस कार्यक्रम के तहत प्रत्येक राज्य में एक वन का चयन किया जाएगा और ड्रॉन मैपिंग की सहायता से जल संरक्षण किया जाएगा तथा पेड लगाए जाएंगे।